Delhi News: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार (15 फरवरी) से शुरू होने जा रही हैं जिसे देखते हुए राजधानी दिल्ली में डीएमआरसी ने स्टूडेंट्स के लिए खास प्लान बनाया है ताकि उन्हें परीक्षा केंद्र जाने में देरी ना हो. डीएमआरसी ने बयान जारी कर कहा है कि यह सीबीएसई एग्जाम 2025 के दौरान सुरक्षा जांच और टिकट देने में विद्यार्थियों को प्राथमिकता देगी यानी उन्हें पहले टिकट दिया जाएगा.
डीएमआरसी ने 'एक्स' पर बयान जारी कर जानकारी दी. ''सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेगी जिसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों की सुगम और बाधा-रहित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए हैं.''
इसने अपने बयान में कहा कि दिल्ली में 3.3 लाख स्टूडेंट्स और हजारों स्कूल स्टाफ इस दौरान यात्रा करेंगे. परीक्षा के दिनों में बढ़ते यात्रियों को मेट्रो स्टेशन पर समायोजित करने के लिए डीएमआरसी ने सीआईएसएफ के साझेदारी में विशेष उपाय किया है.
मेट्रो स्टेशन पर स्टूडेंट फ्रेंडली उपाय
• जिन विद्यार्थियों के पास सीबीएसई का एडमिट कार्ड होगा उन्हें सिक्योरिटी चेक में पहले प्राथमिकता दी जाएगी.
• एडमिट कार्ड दिखाने पर टिकट ऑफिस मशीन और कस्टर केयर सेंटर से टिकट खरीदने में विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
•. डीएमआरसी के स्टाफ ने स्कूल का दौरा कर प्रिंसिपल से बात की है और उन्हें नजदीकी मेट्रो स्टेशन की जानकारी दी है. इसके साथ ही स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध सहयोग की भी जानकारी दी है.
• डीएमआरसी ने स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे विद्यार्थियों को उनकी यात्रा की योजना बनाने में सहायता करने के लिए आसान टिकट बुकिंग के लिए क्यूआर कोड के साथ नजदीकी मेट्रो स्टेशन की जानकारी वाला पोस्टर डिस्प्ले करें.
• मेट्रो स्टेशन पर स्पेशल सेंट्रलाइज्ड अनाउनसमेंट होगा.
• परीक्षा केंद्र से जो भी मेट्रो स्टेशन नजदीक है उसकी जानकारी डीएमआरसी ने अपनी वेबसाइट और आधिकारिक मोबाइल ऐप पर उपलब्ध कराई हुई है.
डीएमआरसी ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अतिरिक्त समय निकालकर घर से निकलें. उन्हें परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं. ये स्टूडेंट्स डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट और डीएमआरसी मोमेंटम दिल्ली सारथी 2.0 मोबाइल ऐप से और ब्यौरा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Power Cut: 'बिजली कटौती पर जनता को न करें भ्रमित', वीरेंद्र सचदेवा का आतिशी पर बड़ा आरोप