Delhi News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से शुक्रवार को रिलायंस जनरल इंश्योरेंस घोटाला मामले (Reliance Insurance Scam Case) में पूछताछ करने केंद्रीय जांच ब्यूरो उनके घर पहुंच गई है. सीबीआई उनसे रिलायंस इंश्योरेंस भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ करेगी.  इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) को 300 करोड़ रुपये की रिश्वत के कथित रिलायंस जनरल इंश्योरेंस घोटाला मामले (Reliance Insurance Scam Case) में सीबीआई (CBI) ने नोटिस जारी किया था. भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामले में सीबीआई (CBI) ने एक साल पहले मामला दर्ज किया था. 


बता दें कि सीबीआई इस मामले में 6 राज्यों में पहले ही छापेमारी कर चुकी है. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस घोटाला मामले में सत्यपाल मलिक से सीबीआई की ये दूसरी पूछताछ है. पूछताछ करने के लिए विगत शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक सप्ताह पहले पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को नोटिस जारी कर कुछ सवालों के जवाब मांगे थे. 


इस बात का पूर्व राज्यपाल ने किया था दावा


समय पर सत्यपाल मलिक रिलायंस जनरल इंश्योरेंस घोटाला जम्मू-कश्मीर के मसले को उठाते रहे हैं. मीडिया से साक्षात्कार में भी वह कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं. उनका का कहना है कि 23 अगस्त 2018 और 30 अक्टूबर 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी. साथ ही जेके वित्त विभाग के नौकरशाहों ने कहा था कि हर फाइल को पास करने के लिए उन्हें 150-150 करोड़ रुपए मिलेंगे. 21 अप्रैल को जारी नोटिस में सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली के अकबर रोड स्थित एजेंसी के गेस्ट हाउस में बुलाया था. उस समय उन्होंने राजस्थान दौरे का हवाला देते हुए कहा था कि 27 या 28 अप्रैल में किसी भी दिन सीबीआई उनके घर पर आकर पूछताछ कर सकती है.


यह भी पढ़े:  Delhi Liquor Case: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज आएगा फैसला, मिलेगी बेल या बरकरार रहेंगी मुश्किलें?