Delhi News: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर सहित कई हाई प्रोफाइल कैदियों से जबरन वसूली में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीबीआई ने दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री जैन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक सिंडिकेट की तरह काम किया. साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से इस मामले में जांच शुरू करने की इजाजत भी मांगी है. फिलहाल, सीबीआई को जैन के खिलाफ इस मामले में जांच शुरू करने के लिए एलजी के आदेश का इंतजार है. 
 
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक पूर्व मंत्री ने कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर सहित विभिन्न कैदियों को जेल में सुरक्षा देने के नाम पर पैसों की उगाही की थी. इस मामले में सीबीआई ने तत्कालीन तिहाड़ जेल अधीक्षक और दानिक्स अधिकारी राज कुमार के खिलाफ भी जांच शुरू करने के लिए उपराज्यपाल से मंजूरी मांगी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत एलजी से वीके सक्सेना से इजाजत मांगी है. 



सुकेश ने LG को फिर लिखी चिट्ठी


बता दें कि 200 करोड़ की ठगी के आरोप में महाठग सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में बंद है. सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उसने आरोप लगाया है कि सिसोदिया और जैन जेल के अंदर से अब भी एक समानांतर व्यवस्था चला रहे हैं. तिहाड़ में उसके जान को खतरा है. उसे​ किसी और जेल में शिफ्ट किया जाए. 


ये है सुकेश का आरोप


तिहाड़ में बंद महाठग की शिकायत पर सीबीआई ने दिल्ली के एलजी से सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व सुपरिटेंडेंट राज कुमार के खिलाफ धारा 17ए के तहत जांच कराने की अपील की है. इस मामले में सुकेश ने सत्येंद्र जैन पर जेल में सुरक्षा देने के बदले मोटी रकम वसूलने का आरोप लगातार लगाते आ रहे हैं. 


Delhi Road Accident Deaths: सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में 3% की कमी, 2023 में 31 अक्टूबर तक कितने लोगों की हुई मौतें?