Signboard Vandalised in Delhi: दिल्ली में एक बौद्ध संगठन के सदस्यों ने शुक्रवार (28 मार्च) को प्रदर्शन किया. संगठन के सदस्यों ने लुटियंस दिल्ली में मुगल और दिल्ली सल्तनत के शासकों के नाम पर आधारित साइनबोर्ड के साथ छेड़छाड़ की. नई दिल्ली नगर निगम यानी NDMC के अंतर्गत आने वाले साइनबोर्ड को काले रंग स्प्रे से ढक दिया.

भारतीय बौद्ध संघ के कार्यकर्ताओं ने मुगल शासकों के नाम पर आधारित साइनबोर्ड पर हिंदू शासकों, नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिख दिए. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शाहजहां रोड के साइनबोर्ड पर वीर सावरकर मार्ग चिपका दिया गया तो वहीं तुगलक लेन पर अहिल्या बाई मार्ग लिख दिया गया.

अकबर रोड के साइनबोर्ड पर महर्षि वाल्मीकि मार्ग चिपकाया गया तो हुमायूं रोड के ऊपर बालासाहेब ठाकरे मार्ग चिपका दिया गया. हालांकि एनडीएमसी की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बौद्ध संगठन की पीएम मोदी और अमित शाह से यह मांग

भारतीय बौद्ध संघ के अध्यक्ष संघप्रिया राहुल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अपील करते हैं कि सार्वजनिक स्थानों से मुगलों के नाम हटाए जाएं क्योंकि वे अत्याचार के इतिहास का प्रतीक हैं. हमें ऐसे नाम की जरूरत नहीं है.

बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब दिल्ली में किसी साइनबोर्ड को बिगाड़ा गया है. इससे पहले 20 मार्च को अकबर रोर्ड के साइनबोर्ड को बिगाड़ दिया था. वे कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का विरोध कर रहे थे.  

बीजेपी नेताओं ने नेमप्लेट में बदला था मार्ग का नाम

अकबर रोड और हुमायूं रोड के साइनबोर्ड के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी और छत्रपति शिवाजी का पोस्टर उसके ऊपर लगा दिया गया था. कुछ दिन पहले बीजेपी नेता दिनेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री कृषण पाल गुर्जर ने अपने तुगलक लेन रेसिडेंट के नेमप्लेट को बदलकर उसपर स्वामी विवेकानंद मार्ग लिख दिया था.