Bomb Threat in Delhi NCR School: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बुधवार को दी गई बम की धमकी के बाद गुरुवार को भी एक मैसेज वायरल हो गया. इसमें दावा किया जा रहा है कि कुछ स्कूलों में बम मिले हैं. दिल्ली पुलिस ने इन दावों पर तुरंत संज्ञान लिया और इसे झूठा करार दिया.  

Continues below advertisement

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ''व्हाट्सएप और अन्य चैट ग्रुप पर कुछ ऑडियो संदेश भेजे जा रहे हैं कि कुछ स्कूलों में कुछ संदिग्ध वस्तुएं पाई गईं हैं. ये संदेश झूठे हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया अन्य लोगों को भी बताएं कि ये संदेश झूठे हैं.''

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के 150 से अधिक स्कूलों को बुधवार को एक समान धमकी भरा ई-मेल मिला था, जिसमें दावा किया गया कि उनके परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं.

Continues below advertisement

दिल्ली पुलिस की अपील

इससे बड़े स्तर पर अफरा-तफरी मच गई और घबराए हुए माता-पिता अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों की ओर दौड़ पड़े. अधिकारियों की तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला जिसके बाद इसे अफवाह घोषित कर दिया गया.

दिल्ली पुलिस ने कहा, ''राजधानी के कुछ स्कूलों में आई बम संबंधी कॉल्स की जांच के दौरान स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के सहयोग और धैर्य की हम प्रशंसा करते है.''

पुलिस ने कहा, ''सभी कॉल्स पूरी तरह झूठी पाई गई है. सभी से अनुरोध है कि इस से संबंधित किसी भी अफवाह पर विश्वास ना करे और ना ही आगे प्रसारित करें.''

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाई कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, की ये मांग