MCD News: एमसीडी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इसकी वजह यह है कि आप के तीन पार्षदों ने शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. इस वजह से अब मेयर चुनाव जीतने के लिए बीजेपी की स्थिति मजबूत हो गई है. दिल्ली में अप्रैल में मेयर का चुनाव होना है. इन पार्षदों पर दल बदल विरोधी कानून लागू नहीं होगा क्योंकि मार्च में उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है. 

अनिता बसोया (एंड्रयू गंज), निखिल चपराना (हरि नगर) और धर्मवीर (आरके पुरम) ने बीजेपी ज्वाइन की है. इसके साथ ही एमसीडी में बीजेपी के पार्षदों की संख्या 116 हो गई है. आप के 114 सदस्य हैं और कांग्रेस के 8 सदस्य हैं. एमसीडी के सदस्यों की कुल संख्या 250 है. इनमें से 12 रिक्त हैं क्योंकि 11  सदस्य हाल के चुनाव में विधायक निर्वाचित हुए हैं, जबकि एक लोकसभा सांसद निर्वाचित हुआ है. 

दिल्ली में बनाएंगे ट्रिपल इंजन की सरकार- वीरेंद्र सचदेवा

आप पार्षदों का पार्टी में स्वागत करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बीजेपी को दिल्ली को साफ और खूबसूरत शहर बनाना है. विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद मेयर सीट जीतकर बीजेपी दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने पर ध्यान दे रही है. बीजेपी ने विधानसभा की 70 में से 48 सीटें जीत लीं. आप ने तीन वोटों से नवंबर 2024 में मेयर का चुनाव जीत लिया था.

बीजेपी के पक्ष में कैसे आए आंकड़े?

पार्षदों के अलावा लोकसभा के सांसद, राज्यसभा के सांसद और 14 मनोनीत विधायक भी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में वोट डालते हैं. लोकसभा के सभी सांसद बीजेपी के हैं तो राज्यसभा के सभी सांसद आप के हैं. बीजेपी एमसीडी में 10 विधायकों को भी नामित करेगी जबकि आप चार का नामांकन कर सकती है. 

5 फरवरी को हुए चुनाव में बीजेपी के 8 और आप के तीन पार्षद विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. 2022 एमसीडी चुनाव में आप ने 134 वार्ड जीते थे. बीजेपी ने 104 और कांग्रेस ने 9 वार्ड पर जीत हासिल की थी जबकि तीन निर्दलीय निर्वाचित हुए थे.

ये भी पढ़ें- Jitendra Mahajan News: दिल्ली को कब मिलेगा नया मुख्यमंत्री? सीएम रेस में शामिल जितेंद्र महाजन ने दिया बड़ा बयान