New Delhi Railway Station Stampede: : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (15 फरवरी 2025) की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर गंभीर चिंता जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है.
पूर्व सीएम ने आगे कहा, "ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें. हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं."
आतिशी ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने रातभर पीड़ितों की मदद की. कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. अस्पताल के डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली.
उन्होंने कहा, "मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद दी जाएगी. पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हमारे दो विधायक अस्पताल में ही मौजूद हैं. इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर सभी को यह दुख सहने की शक्ति दें."
रेल प्रशासन से की ये अपील
सीएम आतिशी ने एक्स पर कहा कि महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है। लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फिक्र है और ना ही आगे यूपी सरकार को। ना प्रयागराज में कोई व्यवस्था और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतजाम हैं.उन्होंने रेल प्रशासन से अपील की है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान जेबकतरों की शर्मनाक करतूत, चश्मदीदों ने जो देखा वो सहमा देग