Delhi News:  भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्या की जानकारी दें, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. आदेश गुप्ता ने दावा किया है कि इस समय दिल्ली में करीब पांच लाख बांग्लादेशी और रोहिंग्या रह रहे हैं. मिली जानकारी ने अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस कर्रवाई की भी बात की.


क्या-क्या कहा आदेश गुप्ता ने


संवाददाता सम्मेलन में आदेश गुप्ता ने कहा, "दिल्लीवासियों को रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की समस्या से निपटने के लिए आगे आना होगा." उन्होंने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात की. आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा "आम आदमी पार्टी (आप) और उसके विधायक निजी हितों के चलते, अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की मदद करते हैं."


उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी(आप) के द्वारा गैरकानूनी तरीके से रह रहे सभी रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का आधार कार्ड तथा मतदाता पहचान पत्र जैसे पहचान संबंधी दस्तावेज बनवाया जा रहा है."


Uttarakhand News: वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट के उत्तराखंड कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हरीश रावत सीधे तौर पर बिष्ट के इस्तीफे को नामंजूर करते हुए नजर आ रहे हैं


UP IAS Transfer: यूपी में 7 PCS और 5 IAS अधिकारियों का तबादला, CM कार्यालय में 3 नए विशेष सचिव भी नियुक्त