BJP Protest Delhi Government Liquor Policy: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने शनिवार को सड़कों पर उतर प्रदर्शन किया, हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस मौके पर कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है. दिल्ली की नई आबकारी नीति को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमलवार हो गई है. हालांकि आम आदमी पार्टी के सीएम सहित अन्य नेता सिसोदिया पर लग रहे आरोपों का खंडन कर चुकी है.


दिल्ली बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, इसका नेतृत्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा, "यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें बर्खास्त नहीं किया जाता. दिल्ली सरकार ने शराब नीति में भ्रष्टाचार किया है. हम लोग यहां सड़क पर हैं, केजरीवाल की कौन सी मजबूरी है जो शराब माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए बिना कैबिनेट अप्रूवल के पैसा दे देते हैं. ये लोग शराब माफिया को हजारों करोड़ का फायदा पहुंचा रहे हैं."


CM Arvind Kejriwal ने किया दिल्ली के युवाओं को मुफ्त में अंग्रेजी सिखाने का एलान, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की मदद से खोले जाएंगे 50 सेंटर


इसके साथ ही आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा- शराब कंपनियों को हजारों करोड़ों का फायदा पहुंचाने के लिए मनीष सिसोदिया व उनकी सरकार ने व्यापक भ्रष्टाचार किया. शराब नीति की घोषणा के समय 2.5% कमीशन शराब ठेकेदारों को दिया जाता था, फिर उसे बढ़ाकर 12.5% कर दिया. सीधा-सीधा 10% का फायदा शराब माफिया को देने का काम इस सरकार ने किया है. 


CM Arvind Kejriwal पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगाया ये आरोप, पूछा- क्या मनीष सिसोदिया की भी याददाश्त जाने वाली है?