Sanjay Singh Latest News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह गुरुवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने बजरंग बली की पूजा अर्चना की. वह गुरुवार को दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सत्येंद्र सिंह के घर जाएंगे और उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने ने बुधवार (3 अप्रैल)  को दिल्ली आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद सबसे पहले सीएम आवास पहुंचकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ मुलाकात की थी.


हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कहा, "भगवान की कृपा से मुझे राहत मिली. मैंने अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के अन्य नेताओं की जेल से जल्द रिहाई के लिए प्रार्थना की है."


अपने घर से हनुमान मंदिर के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कहा था कि बजरंग बली का दर्शन करने जा रहा हूं. उसके बाद राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.  उन्होंने ये भी कहा कि एक तानाशाही हुकूमत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने का काम किया है. राष्ट्रीय राजधानी की जनता इसका जवाब देगी. 









आंदोलन की कोख से निकली है AAP


बुधवार की रात उन्होंने पार्टी मुख्यलाय में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा था कि, "देश के तानाशाह को अगर मेरी आवाज सुनाई दे रही है तो सुनें. हम आम आदमी पार्टी वाले आंदोलन की कोख से निकलें हैं. हम तुम्हारी किसी बंदरघुड़की से डरने वाले नहीं हैं." 


बीजेपी पर बोला हमला 


बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में संजय सिंह को चार अक्टूबर 2024 ईडी ने उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था. उसके बाद वह लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जमानत पाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन को उन्हें जमानत पर छोड़ने आदेश दिया था. कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद संजय सिंह तीन अप्रैल को रिहा हो गए. जेल से निकलते ही उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर हमा बोला है.


Lok Sabha Election 2024: I.N.D.I.A गठबंधन पर संजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- 'जहां पर हमारे कैंडिडेट लड़ रहे हैं वहां...'