Delhi News: दिल्ली सेवा बिल (Delhi Services Bill) राज्यसभा से पारित होने के बाद एक तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार पर जुबानी हमले पहले से ज्यादा तेज कर दिए हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी खेमे में इसको लेकर संतोष और उत्साह का माहौल है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस दिन को काला दिन बताते हुए दिल्ली की जनता पर करारी चोट बताया है. वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए इस अध्यादेश के पारित होने को आम आदमी पार्टी की कुरीतियों पर करारा प्रहार करार दिया है. 


राज्यसभा से दिल्ली सेवा बिल पारित होने के बाद घोंडा से बीजेपी विधायक अजय महावर (Ajay Mahawar) ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि यह पूरे भारत की संवैधानिक जीत है. जिस भी देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है, वहां राजधानी को स्पेशल स्टेटस दिया जाता है. चूंकि देश की राजधानी पर सबसे अधिक केंद्र सरकार की शक्तियां प्रभावी होती है. यही वजह है कि संवैधानिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा यह अध्यादेश लाया गया, लोकसभा के साथ राज्यसभा से भी पारित हो गया, लेकिन दिल्ली के सीएम का यह कहना की राजधानी की जनता पर यह चोट है, बिल्कुल गलत है. असलियत यह है कि ये अध्यादेश आम आदमी पार्टी के कुरीतियों पर प्रहार है. 


दिल्ली को अपना बेटा पसंद है


बीजेपी विधायक ने कहा कि दिल्ली की जनता ने देखा है कि आप सरकार मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के बजाय राजधानी में किस तरह से सत्ता का दुरुपयोग किया है. इस कानून के माध्यम से दिल्ली की जनता के अधिकारों को सुरक्षित किया जाएगा. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अध्यादेश पारित होने के बाद केंद्र सरकार पर सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीनने वाला यह कानून है. दिल्ली की जनता को नेता नहीं अपना बेटा पसंद है और आने वाले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता भारतीय जनता पार्टी को एक भी सीट नहीं देगी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के अन्य बड़े नेताओं ने भी बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि कानून बनने से आम आदमी पार्टी के हौसले जरा भी कम नहीं होंगे बल्कि दुगनी ताकत के साथ दमनकारी नीतियों को परास्त करेंगे.


यह भी पढ़ें:  Delhi Service Bill: राघव चड्ढा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- 'सत्ताधारी पार्टी ने झूठ को छिपाने के लिए निजी हमलों का लिया सहारा'



बीजेपी विधायक अजय महावर