Delhi Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिमी दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव के लिए कमलजीत सहरावत को टिकट दिया है. इसका आधिकारिक एलान होने के बाद कमलजीत सहरावत ने खुद को उम्मीदवार घोषित होने के बाद पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा,  ''मुझे इस बात की उम्मीद नहीं थी. पश्चिम दिल्ली में लोकसभा का टिकट मिलना, मेरे लिए चौंकाने वाला है. यह मेरी लिए पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने क्षमता पर भरोसा जताने और चुनाव लड़ने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताया है.''


पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी का प्रत्याशी बनाई गईं कमलजीत सहरावत दिल्ली बीजेपी की महासचिव रह चुकी हैं. वह एकीकृत एमसीडीसे पहले दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर और स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य रह चुकी हैं. वह एमसीडी के वार्ड नंबर 120 द्वारका बी से पार्षद हैं.


प्रवेश ने दी कमलजीत को दी शुभकामनाएं


पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से खुट का टिकट कटने और एसडीएमसी की पूर्व मेयर कमलजीत सहरावत को पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाने पर एक दिन बाद प्रवेश वर्मा ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, 'कल पार्टी ने कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली पार्टी का प्रत्याशी बनाया. हमारी ओर से कमलजीत सहरावत को शुभकामनाएं.बीजेपी एक बार फिर दिल्ली में सातों सीटें जीतेंगी. उन्होंने कहा कि देश में 370 से ज्यादा सीटें जीतकर तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी. '


बता दें कि अप्रैल-मई 2024 में नई सरकार का गठन करने के लिए लोकसभा चुनाव होना है.लोकसभा के लिए दिल्ली की कुल सात सीटें हैं. दो मार्च को बीजेपी ने इनमें से पांचों सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. इस बार पांच में चार नये उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.


BJP Candidate List 2024: कौन हैं प्रवीण खंडेलवाल, जिनके लिए BJP ने काट दिया पूर्व मंत्री का टिकट?