Manoj Tiwari Birthday: भोजपुरी एक्टर, सिंगर और बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वर्तमान में भले ही वो राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन एक दौर में दशकों तक अपनी एक्टिंग और गायिकी के लिए वो सुर्खियों में रह चुके हैं. आज भी वो किसी पब्लिक या पर्सनल इवेंट में जाते हैं तो उनकी आवाज सुनने के लिए लोग उनसे गाने का अनुरोध करते हैं. ये बात अलग है कि कुछ वर्ष पहले दिल्ली की एक प्राइमरी टीचर की ओर से एक शैक्षिक कार्यक्रम के दौरान इस तरह की मांग करने पर वह बहुत नाराज हो गए थे. यह मसला दिल्ली की राजनीति में चर्चा का विषय भी बना था. खास बात यह है कि आज वह अपना 52वां जन्मदिन (Manoj Tiwari 52nd Biethday) मना रहे हैं.


दरअसल, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भावुक इंसान हैं. महिलाओं से नजदीकी जैसी घटना उनके जीवन के उन पलों में शुमार है जो उनकी भावनाओं को चोंट पहुंचाती हैं. एक कार्यक्र्म के दौरान एक महिला टीचर की मांग पर नाराज होने की वजह भी यही माना गया. हालांकि, महिला टीचर की मंशा उनसे प्रभावित होने की वजह से उनकी आवाज में कोई गाना सुनने की थी. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दूं कि निजी जिंदगी में मनोज, इतने तंगदिल नहीं हैं कि उनसे कोई गाने की फरमाइश कर दे और वो नाराज हो जाएं. 


नाम सुनते ही लोग झांकने लगते हैं अगल-बगल


भोजपुरी गानों और ​​एक्टिंग की वजह से ही तो वो आज सेलिब्रिटीज हैं. 'रिंकिया के पापा' जैसा लोकप्रिय नाम उन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से ही मिली. कोई भी कहीं भी रिंकिंया के पापा बोल दे तो लोग यही समझ बैठते हैं कि ये तो मनोज तिवारी हैं. इतना ही नहीं, उनका नाम सुनते ही लोग अगल-बगल झांकने लगते हैं. इसी तरह उनकी आवाज में 'जिया हो बिहार के लाला' गाना सुनकर लोग आज भी झूम उठते हैं. अब मनोज तिवारी एक्टर, सिंगर होने के अलावा राजनीति में अपने पांव जमा चुके हैं. 


एक्ट्रेस के कहने पर मूंछ मुंडवाना पड़ा भारी


अब थोड़ा इससे अलग हटकर बात करें तो मनोज तिवारी जब बिग बॉस के घर में थे तो डॉली बिंद्रा के चीखने चिल्लाने से कभी नहीं घबराए. चूंकि, वह ऑमलेट के शौकीन हैं तो बिंद्रा के चिल्लाने पर आमलेट खाना पसंद करते थे. ताकि उनका ध्यान डॉली बिंद्रा की चिल-पों से कहीं और केंद्रित हो जाए, लेकिन एक रहस्य यह भी है कि बिग बॉस का घर मनोज तिवारी की जिंदगी में दिल के उस कोने का हिस्सा है जिसका जिक्र आते ही उनका निजी दर्द छलककर बाहर आ जाता है. ऐसा इसलिए कि निजी जिंदगी में मनोज तिवारी सिर्फ एक ऐसी चीज जो करना नहीं चाहते थे और वो था तलाक, लेकिन बिग बॉस में एक एक्ट्रेस की नजदीकी की वजह से अपनी पहली पत्नी को ही तलाक देना पड़ा, जिसका गहरा सदमा लगा था. इसके पीछे की वजह जान आप भी हैरान रह जाएंगे.


यह घटना 2012 की है, जब उनकी पहली पतनी रानी तिवारी से मनोज तिवारी का तलाक हो गया. रानी अकेली नहीं गई वो अपने साथ ऋति यानी उनकी बेटी को भी ले गईं. मनोज तिवारी हमेशा ये कहते कि वो अपनी पत्नी के खास आग्रह पर ही उनसे अलग हुए थे. मामला यह है कि रानी तिवारी को एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से काफी परेशानियां थीं. बिग बॉस 4 में दोनों एक साथ दिखाई दिए थे. साथ में दोनों ने कई फिल्मों में काम भी किया. बिग बॉस के घर में तो श्वेता के कहने मात्र पर मनोज तिवारी ने अपनी मूंछे मुंडवा दी थी. बस यही वो वजह थी, जिसने रानी का दिल तंग कर दिया और रिंकिया के पापा का उनसे तलाक हो गया. तलाक की वजह यह है कि रानी तिवारी को मनोज तिवारी की ये दोस्ती रास नहीं आई थी. 


अभिनेता और सिंगर से गायक बने मनोज तिवारी ने दूसरी शादी सुरभि तिवारी से की. सुरभि भी पेशे से सिंगर है. दोनों ने एक साथ एक गाने में काम किया है. मनोज की बेटी जिया ने ही अपने पिता को सुरभी से दूसरी शादी के लिए जिद की थी. चूंकि, जिया अपने पिता के बहुत करीब है, इसलिए मनोज तिवारी उसकी बातों को टाल नहीं पाए. आज सुरभि ना केवल उनकी अर्द्धांगिनी हैं बल्कि उनके काम में भी उनका हाथ बटाती हैं.


बेटी जिया से है मनोज की गजब बॉन्डिंग


मनोज तिवारी अपनी पहली पत्नी रीना से 2012 में अलग हो गए थे. दोनों की शादी 1999 में हुई थी. पहली शादी से मनोज तिवारी की एक बेटी है जो अपनी मां के साथ ही रहती है लेकिन मनोज तिवारी बेटी से कभी अलग नहीं हुए और दोनों बाप-बेटी में एक अच्छी बॉन्डिंग है. बता दें कि अभिनेता से राजनेता बने मनोज तिवारी जी का आज जन्मदिन है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, अश्विनी कुमार चौबे, डिप्टी सीएम यूपी ब्रजेश पाठकए यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, भोजपुरी अभिनेता रविकिशन, सुब्रत पाठक, बाबुलाल मरांड, अर्जुन मुंडा, कपिल मिश्रा सहित बड़े से आमजन तक उन्हें सुबह से सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. मनोज तिवारी का जन्म 1 फरवरी, 1971 को उत्तर प्रदेश के बनारस में हुआ था. आज वो 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Union Budget 2023: बजट में सरकार के 3 बड़े एलान से खुश हो जाएंगे 14 करोड़ किसान, जानें इसकी वजह