Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में सूरज की तपिश में तो नरमी आने लगी है, लेकिन सियासी पारा लगातार ही बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ सभी राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जारी है, तो दूसरी तरफ नेताओं का दल बदलने का सिलसिला भी अब शुरू हो गया है. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के दो दर्जन नेताओं और पदाधिकारियों ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया था तो 5 अक्टूबर को विरोधी दलों के तीन नेताओं समेत सैकड़ों समर्थक  कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए.


कांग्रेस में शामिल होने वालों में तीन में से दो नेता बीजेपी के हैं तो एक आप से जुड़ें हैं. राजधानी दिल्ली में चल रहे सियासी खेल के बीच आप के लिए यह दोहरे झटके जैसा है. जहां कल आप के राज्यसभा सांसद को ईडी ने गिरफ्तार कर आप की आगामी योजनाओं पर गहरा आघात किया है तो आज एक ओर आप नेता के कांग्रेस में शामिल होने से भी आप को सियासी नुकसान होता नजर आ रहा है.


लवली की वापसी का असर


कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से दिल्ली की राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करती दिखाई दे रही है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की अगुआई में पार्टी में एक नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह ही कि लवली की पूर्व कांग्रेसी नेताओं से घर वापसी की अपील कारगर होती दिख रही है और वे लगातार पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में कार्यरत नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज मजदूर नेता सुखबीर शर्मा और पूर्वाचंल के नेता गोस्वामी एसके पुरी ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता प्रवीण कुमार ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया.


पटका पहना कांग्रेस में कराया शामिल


विरोधी दलों के नेताओं को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था कार्यक्रम में दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व सांसद और दलित नेता डा. उदित राज, सीडब्ल्यूसी की सदस्य अलका लांबा, पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल, वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मुकेश शर्मा, जितेन्द्र कुमार कोचर, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित मलिक, जयवीर नागर, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान और हरी किशन जिंदल, सतपाल पहलवान भी मौजूद रहे. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने पार्टी का पटका पहना कर उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया.


कांग्रेस में शामिल होने पर जताई खुशी 


कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले सुखबीर शर्मा, गोस्वामी एसके पुरी और प्रवीण कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें आंतरिक लोकतंत्र है. सभी को एक समान काम करने का अवसर मिलता है. तीनों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर हम अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने संयुक्त रुप से कहा कि हम दिल्ली के गली-कूचों तक कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. तीनों नेताओं के साथ ढोल नगाड़ों लेकर आए सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस में शमिल होने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए जमकर नारेबाजी की.


विरोधी दलों के कई नेता पार्टी के सम्पर्क में: लवली


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में बहुत तेजी से अपने संगठन को न केवल व्यापक रूप देने में जुटी है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी नेता समेत अन्य दलों के लोग उनके औऱ पार्टी नेताओं के सम्पर्क में हैं. शेष लोगों को भी क्रमबद्ध तरीके से प्रक्रिया पूरी करने के बाद पार्टी में शामिल किया जाएगा. वहीं, वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि लगभग दो दर्जन सेवानिवृत अधिकारी लगातार पार्टी के सम्पर्क में हैं. वो एक विशेष कोर टीम के रुप में पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. समय आने पर उन्हें भी पार्टी में शामिल करने पर विचार किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Police की नफरती वीडियो पोस्ट पर बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला