Delhi News: स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त में अभी 26 दिन का समय बचा है, लेकिन अभी से ही दिल्ली के आसमान में पतंगे उड़ान भरने लगी हैं. पतंगों में ज्यादातर चाइनीज मांझे का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसका कहर एक बार फिर से राजधानी दिल्ली के सड़कों पर नजर आने लगा है. यह घटना बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके की है, जहां बुधवार की शाम एक बच्ची प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई.


दरअसल, बच्ची अपने माता-पिता और बहन के साथ बाइक पर सवार हो कर गुरु हरकिशन नगर, पश्चिम विहार से गुजर रही थी. बच्ची अपने पिता की बाइक पर आगे बैठी हुई थी. उसकी बड़ी बहन और मां बाइक पर पीछे बैठी थी. इसी दौरान चाइनीज मांझा आ कर उसके गले से लिपट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची के पिता तुरंत ही उसे लेकर बालाजी एक्शन हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 304/188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.


स्विमिंग सिखने जा रही थी मासूम बच्ची


डीसीपी हरेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया है. डीसीपी ने बताया कि बच्ची के पिता संदीप पेशे से अकाउंटेंट हैं और परिवार के साथ नांगलोई एक्सटेंशन में रहते हैं. वे अपनी सात साल की बच्ची को स्विमिंग सिखाने के लिए बुधवार की शाम स्विमिंग स्कूल जाने के लिए निकले थे. बेटी बाइक पर आगे बैठी थी. जब वे पीरागढ़ी के पास आगे भैरो चौक पर पहुंचे थे, तभी मांझा बच्ची के गले में लिपट गया और वह घायल होकर गिर गई. अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई. 


चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में 7 गिरफ्तार


इस घटना के बाद कार्रवाई में बाहरी जिले की पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेच रहे थे. उनके कब्जे से पुलिस ने 200 पतंग और चाइनीज मांझे के 33 रोल्स भी बरामद किए हैं. बता दें कि चाइनीज मांझे को बेचना और इस्तेमाल करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. बावजूद इसके लोग चोरी-छिपे इसे बेच और खरीद रहे हैं. फिर पतंग उड़ाने में इसका इस्तेमाल करते हैं, जो राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. इससे पहले भी चाइनीज मांझे से हुई कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.


यह भी पढ़ें:  Parliament Monsoon Session: राघव चड्डा ने स्पीकर का थमाया नोटिस, मणिपुर कांड पर चर्चा पर दिया जोर