Punjab CM Bhagwant Mann on BJP: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर बीजेपी को सवालों के घेरे में खड़ा किया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीजेपी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को परेशान किया जा रहा है. उन्हें जेल प्रशासन इंसुलिन नहीं लेने दे रहा है. 


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''तानाशाही की भी एक सीमा होती है. अब हिरासत में भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी का इंसुलिन बंद कर दिया गया है.''


'जेल प्रशासन केजरीवाल को इंसुलिन नहीं लेने दे रहा'


आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आगे कहा, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 30 साल से शुगर के मरीज हैं और उन्हें रोजाना 54 यूनिट इंसुलिन लेना पड़ता है. जेल प्रशासन इंसुलिन नहीं लेने दे रहा. इस समय अरविंद जी का शुगर लेवल 300 तक पहुंच गया है. यह चिंता का विषय है.''






आतिशी ने भी बीजेपी पर लगाया आरोप


इससे पहले आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अपने सहयोगी संगठन ईडी के माध्यम से सेहत खराब करने की कोशिश कर रही है. उनका घर का खाना रोकने का प्रयास किया जा रहा है. आतिशी ने दावा करते हुए कहा कि डायबिटीज के लेवल को कंट्रोल करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को हर दिन 54 यूनिट इंसुलिन की जरुरत पड़ती है. कोई भी डॉक्टर ये बता सकता है कि सिर्फ गंभीर रूप से डायबिटीज से पीड़ित शख्स ही 54 यूनिट इंसुलिन लेता है.


दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि गंभीर रूप से डायबिटीज से पीड़ित होने की वजह से ही कोर्ट ने सीएम केजरीवाल के लिए डॉक्टर्स की ओर से तय भोजन देने की इजाजत दी है. उन्होंने ईडी पर कोर्ट में झूठ बोलने का आरोप लगाया. आतिशी ने कहा कि ईडी अफवाह फैला रही है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई भी खा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections: CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल रांची की रैली में होंगी शामिल, बोले सौरभ भारद्वाज