Delhi Election 2025: महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में बटेंगे तो कटेंगे के पोस्टर देखे गए हैं. करावल नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा की नामांकन रैली में बटेंगे तो कटेंगे के पोस्टर देखे गए. 

कपिल मिश्रा ने नामांकन दाखिल करने से पहले कहा, ''हमारे कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोगों में भी जबरदस्त उत्साह है. बीजेपी इस बार दिल्ली में इतिहास रचने जा रही है. 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में भगवा लहर होगी. बीजेपी करावल नगर में बड़े अंतर से जीतेगी.''

कपिल मिश्रा के रोड शो में अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी शामिल हुए. कपिल मिश्रा ने नामांकन से पहले पूजा अर्चना की.

मनोज तिवारी ने क्या कहा?

मनोज तिवारी ने कहा, ''आज करावल नगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भाई कपिल मिश्रा के हवन पूजन एवं नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुआ. कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि ‘दिल्ली के दिल में मोदी जी हैं; दिल्ली के हमारे पारिवारिक जन अब AAPदा से मुक्ति का मन बना चुके हैं.'' 

कपिल मिश्रा उत्तर पूर्वी दिल्ली की करावल नगर सीट से उम्मीदवार हैं और उत्तर पूर्वी दिल्ली में ही 2020 में दंगे हुए थे. तब कपिल मिश्रा का नाम चर्चा में आया था. 

बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था. तब विपक्षी दलों ने उनपर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया. वहीं बीजेपी का कहना है कि लोगों में चेतना जरूरी है.

सैफ अली खान पर हमला और बाबा सिद्दीकी की हत्या का जिक्र कर भड़के अरविंद केजरीवाल, लॉरेंस बिश्नोई की तरफ किया इशारा