Ballimaran Election Result 2025 Live: बल्लीमारान सीट से इमरान हुसैन जीते चुनाव, BJP प्रत्याशी कमल बागड़ी को 29823 वोटों से दी शिकस्त
Ballimaran Assembly Election Result 2025 Live: बल्लीमारान विधानसभा सीट पर EC ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इमरान हुसैन को विजेता घोषित किया. उन्हें बीजेपी के कमल बागड़ी को 29,823 वोट ज्यादा मिले.
एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 08 Feb 2025 01:14 PM
बैकग्राउंड
Delhi Assembly Election Result 2025: चांदनी चौक जिले के अंतर्गत आने वाले बल्लीमारान विधानसभा सीट का परिणाम आम आदमी के पक्ष में गया. यहां से निवर्तमान मंत्री इमरान हुसैन चुनाव जीतने...More
Delhi Assembly Election Result 2025: चांदनी चौक जिले के अंतर्गत आने वाले बल्लीमारान विधानसभा सीट का परिणाम आम आदमी के पक्ष में गया. यहां से निवर्तमान मंत्री इमरान हुसैन चुनाव जीतने में सफल हुए हैं. यह दिल्ली की वह सीट रही जहां 2020 में सबसे अधिक वोटिंग हुई थी. तब यहां 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. हालांकि, इस बार बल्लीमारान वोटिंग में पिछड़ गया. इमरान हुसैन को इस बार कुल 57004 वोट मिले. उन्होंने 29,823 वोटों से बीजेपी के कमल बागड़ी को शिकस्त दी. बीजेपी के कमल बागड़ी 27,181 वोट हासिल करने में सफल हुए. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हारून युसूफ रहे. उन्हें 13,059 मत मिले. बल्लीमारान 1993 से ही कांग्रेस का गढ़ रही है लेकिन इसके दो दशक के ज्यादा के वर्चस्व को आप ने चुनौती दी. आप ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध मार दी. 2015 में पहली बार इमरान हुसैन आप के विधायक निर्वाचित हुए थे.बल्लीमारान का इतिहासबल्लीमारान सीट 1993 से 2013 तक कांग्रेस ने जीती. इसके बाद 2015 और 2020 में यह आप के खाते में गई. कांग्रेस 1993 से ही हारून युसूफ पर दांव खेल रही हैं. लगातार पांच चुनाव जीत चुके हारून यूसुफ की रफ्तार पर इमरान हुसैन ने 2015 में ब्रेक लगा दिया. हालांकि फिर भी कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया. रोचक बात यह है कि 2013 में जब हारून युसूफ ने इमरान हुसैन को हराया था, तब इमरान बसपा में थे. इमरान हुसैन ने पलट दी बाजी2015 में जब इमरान ने हारून युसूफ को हराया था तब वह आप में शामिल हो चुके थे. 2015 में हारून युसूफ बल्लीमारान में तीसरे स्थान पर रहे जबकि बीजेपी के श्याम लाल मोरवाल दूसरे स्थान पर रहे. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया लेकिन इससे उसके प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ और इमरान हुसैन ने बीजेपी की लता को बड़े अंतर से मात दी. यहां हारून युसूफ तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 5 हजार से भी कम वोट मिले. अब सवाल यह है कि क्या इमरान हुसैन जीत की हैट्रिक बना पाएंगे या फिर यह सपना रह जाएगा.ये भी पढ़ें- नतीजों से पहले दिल्ली में हलचल तेज, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Ballimaran Election Result 2025 Update: इमरान हुसैन बल्लीमारान से जीते चुनाव
आम आदमी पार्टी की ओर से बल्लीमारान सीट से प्रत्याशी और मंत्री इमरान हुसैन विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कमल बागड़ी को 29,823 वोटों से हराया.