Delhi News: ईद उल अजहा यानी बकरीद आज है. बकरीद मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बड़ा त्योहार होता है. इस मौके पर शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस रूट डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की है. लोगों से ट्रैफिक प्लान के हिसाब से ही घर से बाहर निकलने को कहा गया है. ताकि कहीं पर कोई व्यावधान उत्पन्न न हो. 


दरअसल, बकरीद पर जगह-जगह पर लोगों द्वारा नमाज अदा की जाएगी. इस दौरान ट्रैफिक को चालू रखने के लिए नोएडा पुलिस ने उद्योग मार्ग स्थित जामा मस्जिद तथा सूरजपुर मस्जिद के आस-पास पड़ने वाले मार्गों पर रूट डायवर्ट किया है. डीसीपी ट्रैफिक प्रीति यादव ने कहा कि यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर लोग यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा है कि आज नोएडा,  ग्रेटर नोएडा के स्थना पर रूट डायवर्ट किया गया है. 


ये है रूट डायवर्जन का पूरा प्लान


1. नोएडा सेक्टर-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित है. जेपी कट से ए-19 सेक्टर - 8 तक मार्ग को पूरी तरह से बंद रखा गया है. 
2. सूरजपुर घंटा चौक से कस्बा सूरजपुर की ओर जाने वाले मार्ग जरूरत के हिसाब से बंद रखने का निर्देश है. 
3. गोल चक्कर चौक, संदीप पेपर मिल, सेक्टर-6 चौकी, झुण्डपुरा, उद्योग मार्ग पर ट्रैफिक को जारी रखने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. सेक्टर-6 चौकी से ई-23 सेक्टर-8 तक के मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित है. 
4. हरौला चौक से शिवानी फर्नीचर जाने वाला मार्ग हरौला पुलिस चौकी से शिवानी फर्नीचर तक मार्ग पर आई-66 सेक्टर-9 तिराहा से शिवानी फर्नीचर चौक तक यातायात का आवागमन प्रतिबंधित है. 


ट्रैफिक पुलिस की लोगों से अपील 


1. ट्रैफिक पुलिस ने बकरीद को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वो गोलचक्कर चौक से झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन, गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकते हैं. 


2. नया बांस से शिवानी फर्नीचर चौक की ओर जाने वाले वाहन चालकों से कहा गया है कि वो नया बांस से रजनीगंधा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने आगे बढ़ें. 


3. इसी तरह नोएडा के झुण्डपुरा चौक से गोलचक्कर चौक की ओर आने वाले वाहन झुण्डपुरा चौक से स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं. 


4. शिवानी फर्नीचर चौक से नयाबांस की ओर आने वाले वाहन चालक शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकते हैं. 


5. सूरजपुर घंटा चौक से मोजर बियर गोलचक्कर से लोग कस्बा चौकी होकर अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिए आगे बढ़ सकते हैं. 


ये भी पढ़ेंः Delhi: दिल्ली की वह रसोई जहां 1 रुपये में मिलता है खाना, हर दिन 3500 लोगों का पेट भरता है यह किचन