Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी आकाशदीप उर्फ बाज को अरेस्ट किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी को 22 जुलाई को मध्य प्रदेश के इंदौर से अरेस्ट किया है.

पुलिस के मुताबिक वह पंजाब के गुरदासपुर डिस्ट्रिक्ट के बाटला स्थित लाल  सिंह थाने पर अप्रैल 2025 में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था. 

स्पेशल सेल के डीसीपी के मुताबिक यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की एक पुराने आर्म्स एक्ट केस की जांच के दौरान मिली अहम सूचना के बाद की गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी पंजाब के अमृतसर जिले का रहने वाला है और लंबे समय से फरार था.

गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास

दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया युवक आकाशदीप सिंह मूल रूप से अमृतसर पंजाब का रहने वाला है.वह 11वीं तक पढ़ा है और फिलहाल इंदौर में एक निर्माण स्थल पर क्रेन ऑपरेटर की नौकरी कर रहा था. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह विदेश में बैठे बाबर खालसा के एक हैंडलर के संपर्क में था, जो सोशल मीडिया एप्स के जरिए उसे आतंकी गतिविधियों का निर्देश देता था.

 पंजाब ग्रेनेड हमले से जुड़ी अहम कड़ी 

7 अप्रैल 2025 को बटाला के किला लाल सिंह थाने पर एक ग्रेनाइट अटैक हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी हैप्पी पचिया, मनु अगवान और गोपी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी. पुलिस के मुताबिक के तीनों बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े बताए गए थे. यही नहीं हमले के बाद दिल्ली को भी धमकी दी गई थी. 

सूचना के आधार पर स्पेशल सेल ने बब्बर खालसा मॉड्यूल की तलाश तेज की. इसी बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इनपुट मिला कि आकाशदीप गुजरात में छिपा है, लेकिन कुछ दिनों बाद उसके इंदौर में होने की पुख्ता जानकारी मिली इसके बाद स्पेशल टीम ने 22 जुलाई को छापेमारी कर आकाशदीप को अरेस्ट कर लिया.

पुलिस की अहम जांच जारी 

दिल्ली पुलिस फिलहाल पकड़े गए बब्बर खालसा संगठन के संदिग्ध आतंकी आकाशदीप से पूछताछ कर रही है और दिल्ली पुलिस इस पूरे नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी स्पेशल सेल का मानना है कि आकाशदीप की गिरफ्तारी से एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हो सकता है वह दिल्ली और पंजाब में हथियार सप्लाई करने के नेटवर्क का अहम हिस्सा था और उसके द्वारा कई अन्य आतंकी सदस्यों का भी पर्दाफाश हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के करोलबाग में भरोसेमंद मैनेजर करोड़ों का सोना लेकर फरार, पुलिस ने ऊटी से किया गिरफ्तार