Delhi News: दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी और आसमान से बरसते आग से राहत पाने के लिए बड़ी ही बेसब्री से लोगों को मॉनसून आने का इंतजार था. मॉनसून की आहट भर से दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर मिल गई, लेकिन ये बारिश लोगों के लिए परेशानियां भी लेकर आई है. महज चंद दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश से ही जगह-जगह वाटर लॉगिंग हो गई है, जो दिल्ली की सिविक एजेंसियों की लापरवाही की पोल खोलती नजर आ रही है. जहां एक तरफ वाटर लॉगिंग के कारण दिल्ली में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ ये वाटर लॉगिंग लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रही है. सिविक एजेंसियों की लापरवाही की वजह से राजधानी में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है.


राजधानी दिल्ली में जी-20 को लेकर डीडब्लूडी, एमसीडी, एनडीएमसी और बिजली विभाग द्वारा लगातार दिल्ली को सजाने सवारने का कार्य जोरों पर जारी है. दिल्ली के अनेक इलाके में हो रहे सड़क निर्माण, भवन निर्माण और फुटपाथ के मरम्मत कार्य करने के दौरान हुई खुदाई से बने गड्ढों से लोगों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था में भारी कोताही बरती जाती है. फिर बारिश होने का बाद उसमें जमा हुआ पानी लोगों के लिए हादसों का कारण बन रहा है, जिनमें कुछ जानलेवा भी रहे. पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश से जहां विभिन्न कारणों से जगह-जगह बने गड्ढे लोगों के लिए परेशानी बन रहे हैं, तो वहीं बारिश के दौरान बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली की खंभों और ट्रांसफरमरों से निकली तारें भी वहां से गुजरने वाली गाड़ी और पैदल चलने वाले लोगों को अपना उसका शिकार बना रही हैं.


2 की करेंट और 1 की डूबने से मौत


इन लापरवाहियों की वजह से पिछले एक सप्ताह में तीन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. पहला मामला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का है जहां बारिश के दौरान बिजली के खंभे से निकली तार से युवक के सटने मात्र से उसकी मौत हो गई, वहींए दूसरा हादसा भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पार्किंग का है, जहां बिजली के खंभे में दौर रही करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी. 


गड्ढे में डूबने से ऑटो चालक की मौत


हर्ष विहार इलाके में बरसात के पानी में डूबने से एक ऑटो चालक की मौत का मामला सामने आया. दिल्ली पुलिस को शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 30 बजे घटना की सूचना मिली. मौके पर पहुंची हर्ष विहार थाना पुलिस ने शव को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक 51 वर्षीय अजीत शर्मा अपने परिवार के साथ नंद नगरी इलाके में रहते थे और वह ऑटो चलाते थे. दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक राहगीर से पुलिस को सूचना दी कि नंदनगरी फ्लाईओवर के पास बने गड्ढे में एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां दमकलकर्मियों की सहायता से शव को गड्ढे से निकाला गया. 


पीडब्लूडी ने खोदा था गड्ढा


दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि नंदनगरी फ्लाईओवर के पास फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसके चलते पीडब्लूडी ने सर्विस लाइन पर गड्ढा खोदा हुआ है. सर्विस लाइन को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है, लेकिन बीच से एक रास्ता खोला हुआ है. मौके पर लाइट की व्यवस्था नहीं है और न ही कोई सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात किया गया है. लगातार चल रही बारिश के चलते सर्विस लाइन पर बीच बने गड्ढे में पानी भर गया है, जिसके चलते गड्ढा नजर नहीं आ रहा है और दूर से देखने पर लगता है कि सड़क पर पानी भरा हुआ है.


कब और कैसे हुआ हादसा


दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि संभवतः हादसा गुरुवार देर रात हुआ होगा. जब देर रात अंधेरा होने के चलते ऑटो चालक को गड्ढा होने का अंदाजा नहीं लग पाया और बैरिकेड़ के बीच बने रास्ते से वह गड्ढे की ओर चला गया. वहां जाते ही ऑटो का टायर गड्ढे में पड़ने से चालक ऑटो से निकल कर गड्ढे में जा गिरा होगा. संभव है कि गड्ढे के गहरे होने के कारण ऑटो चालक की उसमें डूबने से मौत हो गई होगी.


यह भी पढ़ेंः PM Narendra Modi: 8 मिनट तक पीएम से मुलाकात के बाद बोले निलेश- दिल्ली मेट्रो का दरवाजा खुलते ही जब सामने दिखे पीएम तो...!