Delhi Chhath Puja News: दिल्ली में छठ पूजा (Chhath Puja 2023) की तैयारी और यमुना के गंदे पानी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार दिल्ली सरकार पर हमला बोल रहे हैं. अब आतिशी (Atishi) ने बीजेपी नेताओं को नसीहत भरे लहजे में कहा है कि आपको यमुना के गंदे पानी को लेकर शोर मचाने की जरूरत नहीं. दो दिनों के अंदर यमुना (Yamuna Water) का जहरीला झाग पूरी तरह से गायब हो जाएगा.

Continues below advertisement

छठ से पहले यमुना नदी की सफाई पर दिल्ली की मंत्री आतिशी का कहना है, ''जहरीले झाग को हटाने के लिए रसायनों और एंजाइमों का छिड़काव किया जा रहा है. छिड़काव टीम ने कल रात 10 नावों पर छिड़काव का काम शुरू किया. अगले दो दिनों में जहरीला झाग पूरी तरह गायब हो जाएगा. 

Continues below advertisement

योगी सरकार पर बोला हमला

इसके अलावा, आतिशी ने यमुना के गंदे पानी को लेकर योगी सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह करना चाहूंगा कि वह अपना प्रदूषित पानी दिल्ली न भेजें. उन्होंने कहा कि यूपी सिचाई विभाग के बैराज से कालिंदी कुंज से होते हुए गंदा पानी दिल्ली यमुना में आता है. मेरी अपील है कि वो अपना प्रदूषित पानी दिल्ली न भेजें. 

AAP नेता धार्मिक आस्था से कर रहे खिलवाड़

वहीं, दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा था कि तीन दिन बाद छठ पर्व का त्योहार है. पूर्वांचल के लोगों की धार्मिक आस्था का सबसे बड़ा त्योहार. कुछ दिनों पहले सांसद मनोज तिवारी के साथ यमुना के पानी का मुआयना किया था. उसके बाद कहा था कि छठ से पहले अतिशी जी खुद यमुना के पानी की स्थिति का मुआयना कर आएं. उन्हें पता चल जाएगा कि यमुना का पानी छठ पूजा करने के लायक है या नहीं. उन्होंने आप नेताओं पर लोगों के धा​र्मिक आस्था के खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था. इसके उलट उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार अदालत को यह हलफनामा देते हैं ​कि यमुना किनारे छठ पूजा से पानी प्रदूषित होगा.

'भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज को दबाने के लिए जेल में किया बंद, Sanjay Singh ने जनता के नाम लिखे पत्र में किया दावा