Delhi Money Laundering Case: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने तिहाड़ जेल से भारतीयों के नाम लिखे अपने पत्र में केंद्र और बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने अपने पत्र (Sanjay Singh Letter) में दावा किया है कि भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ मेरी आवाज को दबाने के लिए मुझे गिरफ्तार कर जेल (Jail) में बंद किया गया है. 

Continues below advertisement

दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय सिंह का नाम आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने 4 अक्टूबर को ​उन्हें गिरफ्तार किया था.​ बता दें कि आप सांसद संजय सिंह गिरफ्तारी के बाद से तिहाड़ जेल में हैं. उनका कहना है कि जेल में हर गुजरते दिन के साथ, उनका तानाशाही सोच से प्रेरित सरकार के खिलाफ लड़ने का संकल्प और ताकत और मजबूत हो रहा है. 

AAP काम के दम पर बनी राष्ट्रीय पार्टी

Continues below advertisement

अपने पत्र में उन्होंने कहा कि संघर्ष की कोख से जन्मी AAP ने बीजेपी की रीति नीति के खिलाफ लोगों में नई सोच, आशा और विश्वास को पैदा किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में केवल 10 वर्षों में AAP एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई. हमने दिल्ली में तीन बार सरकार बनाई. दिल्ली के लोगों ने हर बार प्रचंड समर्थन देकर आप की सरकार बनाई. 

केजरीवाल मॉडल सुशासन का नायाब उदाहरण

दिल्ली की लोगों में बेहतर काम के आधार पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने के बाद आप ने पंजाब और गुजरात की लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में भी सफल रही. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि देश भर में कई सरकारें बनीं, लेकिन केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में सराहनीय कार्य देश और दुनिया में एक उदाहरण बन गया. 

हमारी पार्टी जातिवाद नहीं फैलाती

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी जातिवाद नहीं फैलाती और धर्म के नाम पर समाज को नहीं बांटती. इसलिए, आप बीजेपी के निशाने पर है. आप की सफलता से घबराकर उसका दमन करने का रास्ता अपनाया है. बीजेपी ने दिल्ली में लोकतांत्रिक और संविधानिक अधिकारों का गला घोंटते हुए दमन का रास्ता अपनाया. यदि कोई देश में जारी अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना चाहेगा तो उसे जेल, अदालती मामलों और लाठियां खाने के लिए तैयार रहना होगा. 

Delhi की अदालत ने रेप के आरोपी सरकारी कर्मचारी को दी जमानत, जानें एएसजे ने अपने आदेश में क्या कहा?