Atishi In Police Custody: दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी को पुलिस ने मंगलवार (10 जून) को हिरासत में ले लिया. वो कालकाजी के भूमिहीन कैंप में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुई थीं. उन्हें हिरासत में लिए जाने पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार पर भड़क गए.

Continues below advertisement

वहीं हिरासत में लिए जाने के दौरान दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने हमला बोलते हुए कहा, ''बीजेपी इन झुग्गियां को तोड़ने वाली है. आज मुझे जेल में लेकर जा रही है क्योंकि मैं इन झुग्गी वालों की आवाज उठा रही हूं. भारतीय जनता पार्टी, सीएम रेखा गुप्ता जी आपलोगों को झुग्गीवालों की हाय लगेगी. बीजेपी कभी वापस नहीं आएगी, इन गरीबों की हाय लगेगी.'' 

बीजेपी सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा, "बीजेपी सरकार पूरी दिल्ली में ग़रीबों के आशियाने उजाड़ रही है, लोगों को बेघर कर रही है. जब आम आदमी पार्टी ग़रीबों के साथ खड़ी होती है और उनकी आवाज़ उठाती है, तो हमारे नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया जाता है. आज नेता विपक्ष आतिशी को हिरासत में लिया गया - ये तानाशाही है. बीजेपी चाहे हम सबको गिरफ़्तार कर ले, लेकिन हम दिल्ली की आम जनता के हक़ के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे." 

'चुनाव जीतने के बाद झुग्गियों को तोड़ा जा रहा'

इससे पहले झुग्गियों पर हो रही तोड़फोड़ कार्रवाई को लेकर 8 जून को भी आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, ''विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने झुग्गी में रहने वाले लोगों को भरोसा दिलाया था कि उनकी सरकार बनने के बाद जहां झुग्गी वहां मकान दिया जाएगा लेकिन, चुनाव जीतने के बाद अब झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है.

आतिशी ने कहा, ''किसी झुग्गी को हटाने के लिए अगर कोर्ट का आदेश आया है तो झुग्गीवालों को एक किलोमीटर की दूरी में मकान दिया जाना चाहिए था लेकिन, मद्रासी कॉलोनी में ज्यादातर लोगों को नरेला में मकान दिए गए. भोगल और आश्रम में काम करने वाले लोग नरेला से 50 किलोमीटर दूर कैसे नौकरी करने के लिए आएंगे. उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.''