Delhi News: मंगलवार को दिल्ली जल बोर्ड टेंडर प्रक्रिया मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव और आप सांसद एनडी गुप्ता सहित 12 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. इसके बाद बुधवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ईडी को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की फेवरेट एजेंसी ने अपना हथियार ED का इस्तेमाल कर सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के घर पर छापेमारी की. ईडी की रेड 16 घंटे तक चली. हमारे ट्रेजरर सांसद ND गुप्ता के घर पर छापा 18 घंटे चला. 


ईडी के छापों में जो अफसर आए, उन्होंने ना ND गुप्ता जी के घर और ना ही सीएम के पीएस के घर कोई पूछताछ की, ना कोई कागजी कारवाई की. ना ही बताया कि किस केस की जांच के लिए आये हैं. ऐसा पहली बार होगा कि इतने घंटों के छापे के बाद भी लिखित में कुछ नहीं दिया गया कि आखिर वे किस केस के सिलसिले में छापेमारी के लिए आये हैं.






आतिशी ने दावा करते हुए कहा, "ईडी की रेड, सिर्फ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कुचलने की साजिश है." मंत्री आतिशी ने कहा, "ईडी ने साफ कर दिया है कि ये छापे दिखावे हैं. हमारा मकसद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए काम करने वाले नेताओं को जेल में डालना है. ईडी का सिर्फ एक काम है. वो यह है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए काम करने वाले नेताओं को जेल में डाल दो."





आप सरकार में मंत्री आतिश ने एम के निजी सचिव के घर से छापे से जुड़े पंचनामे को दिखाते हुए कहा, "इसमें ये नहीं लिखा है कि किस केस के लिए वो आये थे. Search और सीज्यर में साफ जानकारी लिखी होती है.  मुख्यमंत्री के प्राइवेट सेक्रेटरी के घर 16 घंटे छापा चला. 16 घंटे तक ED वाले सीएम के निजी सचिव के घर ड्राइंग रूम में बैठे रहे. ना पूछताछ हुई, न सर्च ऑपरेशन." 


ED को क्या मिला? 


सीएम के निजी सचिव के घर 16 घंटे के छापे के बाद ED ने CM के PS के अकाउंट्स का डिटेल डाउनलोड किया, सीएम के PS और परिवार के 3 फोन लिए. इसी तरह सांसद एनडी गुप्ता जी के घर छापे क्या दिखा रहे हैं?  ये दिखा रहे हैं कि अब ED ने ये दिखावा भी नहीं रखा कि वो कोई जांच कर रहे हैं.  ED ने अपना असली रूप सामने रख दिया है. 


PM मोदी जी जानते हैं, कोई एक नेता है जो... 


आतिशी ने ये भी कहा, "समन सिर्फ इसलिए आ रहे हैं, क्योंकि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री के हौसले को कुचलना चाहते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी जी जानते हैं, कोई एक नेता है जो उन्हे चैलेंज कर सकता है, तो वो सिर्फ अरविंद केजरीवाल है."


Lok Sabha Election 2024: दिल्ली कांग्रेस ने गठित की चार चुनावी कमेटी, अनुभवी नेताओं को मिली जगह, जानें पार्टी की...