Atishi on Arvind Kejriwals Eating Eggs: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में खाने-पीने को लेकर सियासत गरमाई हुई है. सीएम केजरीवाल के जेल में नवरात्र के दौरान अंडा खाने के बीजेपी के आरोपों का दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी (Atishi) ने खंडन करते हुए पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी घटिया राजनीति कर रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल के अंडा खाने की सूचना पूरी तरह से गलत है.
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नवरात्र में अंडा खाने को लेकर आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल नवरात्र में अंडा नहीं खाते हैं. यह गलत जानकारी दी जा रही है.''


अंडा खाने की सूचना बिल्कुल गलत- आतिशी


आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आगे कहा,  ''अरविंद केजरीवाल को अंडा खिलाने की सूचना बिल्कुल गलत है. यह बीजेपी की घटिया राजनीति का नतीजा है. उनके डाइट चार्ट को बदल कर दिखाया गया है. उनके अंडा खाने की सूचना बिल्कुल गलत है.'' उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार, तिहाड़ प्रशासन और ED सीएम अरविंद केजरीवाल को इन्सुलिन देने का विरोध क्यों कर रही थी? 


तिहाड़ प्रशासन केजरीवाल का मनोबल तोड़ रही- आतिशी


दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने ये भी कहा, ''पीएम मोदी नरेंद्र आज अंग्रेजों की तरह व्यवहार कर रहे हैं. जैसे अंग्रेज़ अपने विरोधियों के साथ व्यवहार करते थे, वैसे ही आज पीएम मोदी कर रहे हैं. तिहाड़ प्रशासन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मनोबल तोड़ रही है और उनको प्रताड़ित कर रही है. ED मोदी जी का राजनैतिक हथियार बन कर रह गया है.'' 


आप नेता और मंत्री आतिशी ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि  सारे तथ्य यह साफ़ साफ़ बताते हैं कि सीएम केजरीवाल की दवाई को रोकने का काम किया जा रहा है और यह पीएम मोदी के इशारों पर हो रहा है. जैसे अंग्रेज स्वतंत्रता सेनानियों के साथ व्यवहार करते थे, वैसे ही आज पीएम नरेंद्र मोदी सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ कर रहे हैं. 


बता दें कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली की जेल में कैद सीएम अरविंद केजरीवाल नवरात्र में भी अंडा खा रहे थे. 


ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के हेल्थ को लेकर अब तिहाड़ जेल से आया जवाब, कैसी है तबीयत?