Covid-19 in Delhi:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जनवरी महीने में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो गई है. नए साल की शुरुआत में कोरोना ने ऐसी स्पीड पकडी की मामले हर दिन दुगने होते चले गए. 1 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो संक्रमण के मामलो का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. वहीं 1 मई के बाद 1 दिन में रविवार, 9 जनवरी को सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. दरअसल 9 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण के 22 हजार 751 नए मामले सामने आए.वहीं इस दौरान कोरोना ने 17 लोगों की जान भी ले ली. इन सबके बीच दिल्ली में नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामले भी डरा रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक कोरोना संक्रमण के हर दिन कितने मामले बढ़े हैं.

1 जनवरी से 9 जनवरी तक कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा

  • 1 जनवरी- कोरोना संक्रमण के 2716 मामले, पॉजिटिविटी रेट- 3.64
  • 2 जनवरी- कोरोना संक्रमण के 3194 मामले, पॉजिटिविटी रेट- 4.59
  • 3 जनवरी- कोरोना संक्रमण के 4099 मामले, पॉजिटिविटी रेट- 6.46
  • 4 जनवरी- कोरोना संक्रमण के 5500 मामले, पॉजिटिविटी रेट- 8.5
  • 5 जनवरी- कोरोना संक्रमण के 10,665 मामले, पॉजिटिविटी रेट- 11.88
  • 6 जनवरी- कोरोना संक्रमण के 15097 मामले, पॉजिटिविटी रेट- 15.34
  • 7 जनवरी- कोरोना संक्रमण के 17335 मामले, पॉजिटिविटी रेट- 17.73
  • 8 जनवरी- कोरोना संक्रमण के 20181 मामले, पॉजिटिविटी रेट- 19.60
  • 9 जनवरी- कोरोना संक्रमण के 22751 मामले, पॉजिटिविटी रेट- 23.53

आज डीडीएमए की बैठक में मौजूदा हालात पर होगी चर्चा

दिल्ली में कोरोना की भयानक रफ्तार के बीच केजरीवाल सरकार ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कई पाबंदियां भी लगा रखी है. इनमें नाइट कर्फ्यू से लेकर वीकेंड लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंध शामिल हैं. वही दिल्ली सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन लगाने से अभी इंकार किया है. रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा कि दिल्ली में अभी पूर्ण लॉकडाउन का कोई इरादा नहीं है. वहीं आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक है जिसमें कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर नए नियमों और आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

Delhi University Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली हैं वैकेंसी, ऐसे होगा सेलेक्शन

Delhi-NCR Weekly Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में बारिश बंद, इस हफ्ते छाएगा कोहरा और बढ़ेगी ठंड, हवा हुई साफ