दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्याम लाल कॉलेज ने एमटीएस और अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के बारे में विज्ञापन इंप्लॉयमेंट न्यूज पेपर में प्रकाशित किया गया है. साथ ही ये भी जानकारी दी गई है कि विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिनों के भीतर कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई कर दें. इस जानकारी के हिसाब से डीयू के श्याम लाल कॉलेज में लाइब्रेरियन से लेकर असिस्टेंट और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर तक सभी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2022 है.

अंतिम तिथि के पहले कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर दें क्योंकि आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए कॉलेज की वेबसाइट का पता है – slu.du.ac.in

इतने पदों पर निकली है भर्ती –

श्याम लाल कॉलेज में इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 10 पद भरे जाएंगे जनका विवरण इस प्रकार है.

लाइब्रेरियन – 1 पद

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर – 1 पद

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) – 1 पद

असिस्टेंट – 1 पद

जूनियर असिस्टेंट – 2 पद

एमटीएस लाइब्रेरी – 3 पद

एमटीएस कंप्यूटर लैब – 1 पद

लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन –

इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. हर पद के लिए अलग परीक्षा आयोजित होगी जिसका सिलेबस और परीक्षा प्रारूप भी अलग होगा. कॉलेज ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तार में नोटिस प्रकाशित किया है जिसमें परीक्षा से लेकर योग्यता तक सभी जानकारियां डिटेल में दी गईं हैं. आप ये नोटिस देख सकते हैं. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.

आवेदन शुल्क –

इन पदों के लिए आवेदन शुल्क यूआर ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपए है. एससी और एसटी के लिए शुल्क 300 रुपए है और पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है.

आवेदन करने के बाद कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालकर जरूर अपने पास रख लें. इसके साथ ही फीस की रशीद भी संभालकर रखें. इनकी जरूरत पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें:

UP Police Recruitment 2022: यूपीपीआरपीबी ने दो हजार से ऊपर पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर अंतिम तारीख तक सब कुछ 

UPSSSC Recruitment 2022: यूपी में ITI Instructor के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, दसवीं पास करें आवेदन और पाएं महीने के एक लाख तक कमाने का मौका