Petrol Price: केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने के बाद से ही दिल्ली में पेट्रोल की बिक्री में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट आई है. दरअसल, दिल्ली से सटे और एनसीआर क्षेत्र में आने वाले नोएडा और गुरुग्राम में यहां की तुलना में कम दाम पर पेट्रोल मिल रहा है. यही वजह है कि लोग दिल्ली में पेट्रोल न लेकर नोएडा या गुरुग्राम में ले रहे हैं. जिसका असर दिल्ली के 403 पेट्रोल पंपों पर हो रहा है.


नोएडा और गुरुग्राम में क्यों मिल रहा है दिल्ली से सस्ता पेट्रोल?


नोएडा, जहां यूपी का शहर है, वहीं गुरुग्राम, हरियाणा में आता है. केंद्र सरकार ने जब पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कमी उत्पाद शुल्क में की तो इसके बाद यूपी और हरियाणा की सरकार ने भी अपने-अपने राज्य में वैट की दरें घटा दी, जिसके बाद दोनों ही राज्यों में पेट्रोल और डीजल 12-12 रुपये सस्ते हो गए.


दिल्ली में पेट्रोल की कीमत जहां 103.97 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं नोएडा में 95.51 और गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. यानी दिल्ली के मुकाबले नोएडा में 8.46 रुपये और गुरुग्राम में 8.07 रुपये कम दाम पर पेट्रोल मिल रहा है.


पहले दिल्ली के मुकाबले नोएडा में अंतर 3.36 और हरियाणा में 2.43 रुपये प्रति लीटर था. हालांकि, दिल्ली की तुलना में नोएडा में डीजल 0.34 पैसे तो गुरुग्राम में 0.44 पैसे प्रति लीटर महंगा है. चूंकि नोएडा और गुरुग्राम एनसीआर में आता है और दिल्ली से सटा हुआ है तो बहुत सारे लोग यहां आते-जाते हैं और उसी का फायदा उन्हें मिल रहा है.


ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल के मुताबिक दिल्ली में लगभग 115 पेट्रोल पंप यूपी और हरियाणा की सीमा के पास हैं. इन पंपों की बिक्री में 50-60% की गिरावट देखी गई है. ट्रांस-यमुना जैसे क्षेत्रों में पंपों को अधिक नुकसान हो रहा है. इस बीच डीलरों ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से वैट कम करने की अपील की है क्योंकि बिक्री के नुकसान से राज्य के राजस्वमें भी कमी आएगी. सूत्रों ने कहा कि सीएमओ ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार इस मुद्दे की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें:-


Cruise Drugs Case: दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे हाजी अराफात, नवाब मलिक का कच्चा चिट्ठा खोलने का किया दावा


Zika Virus: जीका वायरस के क्या हैं लक्षण और फैलने के कारण, कैसे करें बचाव?