Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 मई से लागू केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सीएम अरविंद विपक्षी दलों का समर्थन हासिल करने की मुहिम में जुटे हैं. इस अभियान के तहत अब आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दो जून को झारखंड के मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन से मिलेंगे. इसकी जानकारी बुधवार को खुद दिल्ली के सीएम ने दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं, झारखंड के सीएम से रांची में मिलूंगा. मुलाकात के दौरान दिल्ली की जनता के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पारित अध्यादेश के विरोध में उनका समर्थन मांगूंगा.


केंद्र के अध्यादेश पर विपक्षी नेताओं का समर्थन जुटाने की मुहिम में अभी तक सीएम अरविंद केजरीवाल को काफी सफलता मिली है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, तेलंगाना सीएम केसीआर और माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात कर वह समर्थन हासिल कर चुके हैं. 


राहुल गांधी से मुलाकात का इंतजार


इस क्रम में उन्होंने पांच दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए समय मांगा था. कांग्रेस पार्टी ने अभी तक मुलाकात के लिए कोई समय नहीं दिया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यादेश के खिलाफ आप को समर्थन देने को लेकर मन नहीं बना पा रही है. यही वजह है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की राहुल गांधी और सोनिया से मुलाकात होगी या नहीं, यह तय नहीं है. 


इन मुद्दों पर दिल्ली के सीएम करते हैं चर्चा


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार के अध्यादेश, ईडी, सीबीआई और आईटी की कार्रवाईयों और 2024 के लोक सभा चुनाव को लेकर बातचीत उनके एजेंडे में शामिल होता है. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि सीएम हेमंत सोरेन और सीएम केजरीवाल अलग-अलग मुद्दों को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृज भूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वाली युवती है बालिग! सूत्रों का दावा- हट सकती है POCSO की धारा