Sunita Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शुक्रवार (29 मार्च) को भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि आपके बेटे सीएम ने तानाशाही ताकतों को ललकारा है. आप लोगों ने उन्हें बेटा और भाई माना है. आप शुभकामनाएं, दुआएं और प्रार्थना के साथ कोई भी संदेश आप भेज सकते हैं.


उनकी पत्नी ने कहा, ''आज जब वो ईडी की हिरासत में हैं तो क्या आप उनका साथ नहीं देंगे? मुझे भरोसा आप सभी लोग उनका साथ देंगे. मैं, आज आप लोगों को एक व्हाट्सएप नंबर देती हूं. यह नंबर 8297324624 है.''


सुनीता केजरीवाल ने कहा, ''कल जो कुछ कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने बोला उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए. वे सच्चे देशभक्त हैं. इसी तरह से हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों से लड़ते थे. मैं तीस साल से उनके साथ हूं, उन्होंने सबसे भ्रष्ट और तानाशाही ताक़तों को ललकारा है. क्या आप इस लड़ाई में अपने भाई, अपने बेटे का साथ नहीं देंगे?'' 






'एक एक मैसेज मैं केजरीवाल को देकर आऊंगी'


सुनीता केजरीवाल ने कहा, ''8297324624 नंबर के जरिए हम अभियान शुरू कर रहे हैं, “केजरीवाल को आशीर्वाद”. आप इस नंबर पर अपना संदेश दे सकते हैं. कई लोगों ने अरविंद जी के लिए मन्नत मांगी है, व्रत कर रहे हैं. आपका एक एक मैसेज मैं उन्हें जेल में देकर आऊंगी. आप किसी भी पार्टी से हों, महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, सभी इस नंबर पर मैसेज ज़रूर भेजें. मेरी आपील है कि इस व्हाट्सएप नंबर का खूब प्रचार करें.''


सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आपको संदेश भेजने के लिए ‘आप’ का सदस्य होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सच्चे देशभक्त हैं, बिल्कुल ऐसे ही स्वतंत्रता सेनानी भी अंग्रेजों की तानाशाही से लड़ते थे. 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था. इससे पहले उनसे करीब दो घंटे तक ईडी ने पूछताछ की. इसके बाद ईडी ने उन्हें 22 मार्च को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उन्हें ईडी की रिमांड पर भेज दिया. केजरीवाल एक अप्रैल तक ईडी की रिमांड पर हैं.


आतिशी का आरोप, 'ED अरविंद केजरीवाल के फोन से AAP की चुनाव रणनीति की जानकारियां लेना चाहता है'