Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ के जेल नंबर 2 में रखा जाएगा. जेल सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. केजरीवाल यहां अकेले रहेंगे. इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी सीसीटीवी कैमरों की भी फिर से जांच की गई है.


इससे पहले AAP के सांसद संजय सिंह जेल नंबर 2 में थे. उन्हें पिछले दिनों जेल नंबर 2 से 5 में शिफ्ट किया गया था. संजय सिंह को भी ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली आबकारी नीति मामले में पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया था. इस मामले में ईडी दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों ही नेता न्यायिक हिरासत में हैं.






सीएम केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उनसे ईडी ने लंबी पूछताछ की. ईडी रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें आज एजेंसी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया.


15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में अरविंद केजरीवाल


जहां ईडी ने रिमांड नहीं मांगी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की मांग की. इसके बाद अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.


क्या बोले अरविंद केजरीवाल?


अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जो कुछ भी कर रहे हैं, वह देश के लिए अच्छा नहीं है. वहीं पेशी के दौरान कोर्टरूम में मौजूद रहीं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी सुनवाई के बाद प्रतिक्रिया दी.


उन्होंने कहा कि अदालत ने दोषी नहीं ठहराया है. उनको जेल में क्यों डाला जा रहा है. इनलोगों का एक ही मकसद है कि चुनाव के दौरान जेल में रखना है.


Mukhtar Ansari: जब दिल्ली पुलिस ने बचाई थी मुख्तार अंसारी की जान, पढ़ें पूरी कहानी