Arvind Kejriwal on PM Modi: जेल से आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र का हवाला दे रिटायरमेंट को लेकर बीजेपी पर हमलवार हैं. वहीं एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी की उम्र और बीजेपी के नियम को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो नियम बनाए हैं, जिसके तहत लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया गया, मैं समझता हूं कि प्रधानमंत्री उस नियम को अपने ऊपर किसी भी कीमत पर लागू होने से नहीं रोकेंगे.


सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ''पीएम मोदी ऐसा नहीं करेंगे कि जिस नियम ने लालकृष्ण आडवाणी को रिटायर किया उसे अपने ऊपर लागू न करें. 


CM अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ''या तो पीएम खुद से कह दें कि वो नियम मेरे ऊपर लागू नहीं होगा, वो नियम आडवाणी जी के लिए बनाया था. मैं नहीं समझता हूं कि प्रधानमंत्री ऐसा करेंगे. जाहिर तौर पर उनकी पार्टी के सारे नेता उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. मेरी गुजारिश है कि प्रधानमंत्री ये बता दें कि उनका उत्तराधिकारी कौन हैं''? 


दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं. इससे पहले शनिवार (11 मई) को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिटायरमेंट को लेकर ही सवाल खड़े किए थे. उन्होंने पूछा था कि बीजेपी का अगला प्रधानमंत्री कौन है क्योंकि पीएम मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. उन्होंने खुद ही नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद पार्टी में कोई किसी पद पर नहीं रहेगा. 


दिल्ली के सीएम ने कहा था कि इसी नियम के तहत बीजेपी में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन को रिटायर कर दिया गया. उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा था कि पीएम मोदी गृहमंत्री अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने सवाल किया था कि क्या अमित शाह मोदी जी की गारंटी को पूरा करेंगे? केजरीवाल के इस बयान को आप नेताओं के साथ ही इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भी समर्थन किया है. वहीं, बीजेपी सीएम केजरीवाल के बयान पर हमलावर नजर आ रही है.


ये भी पढ़ें:


'विकास के लिए लोग एकबार फिर नरेंद्र मोदी को PM बनाना...', दिल्ली की जनसभा में बोले अर्जुन मेघवाल