दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार (15 जुलाई) को एक्स पर लिखा, ''दिल्ली में ये क्या हो रहा है? कल दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और आज एक और स्कूल और कॉलेज को धमकी मिली है. बच्चे डरे हुए हैं, अभिभावक बेहद चिंतित हैं. BJP की चार-चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी हैं.''
अरविंद केजरीवाल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई की खबर को कोट किया. इसके मुताबिक, दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को खाली करा लिया गया है. अभी तक पुलिस को किसी भी जगह पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. धमकी मेल के ज़रिए दी गई थी.
तीन स्कूलों को भी मिली थी धमकी
इससे पहले सोमवार को दिल्ली में में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो स्कूल और एक ‘नेवी चिल्ड्रन स्कूल’ को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद जांच में इस धमकी को अधिकारियों ने अफवाह करार दिया.
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह प्रशांत विहार और द्वारका सेक्टर-16 स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) विद्यालयों और चाणक्यपुरी स्थित ‘नेवी चिल्ड्रन स्कूल’ को धमकी भरे ईमेल मिले थे.
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, ‘‘सोमवार सुबह द्वारका उत्तर थाने के पास एक फोन कॉल आई, जिसमें सीआरपीएफ स्कूल में बम की धमकी की सूचना दी गई. तुरंत तलाशी ली गई. स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते स्कूल पहुंचे और गहन जांच की.’’