The Kashmir Files: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने The Kashmir Files को लेकर प्रतिक्रिया दी है. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के लोग मांग कर रहे हैं कि फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया जाए.  उन्होंने कहा कि कह रहे हैं कि कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री. अरे यूट्यूब पर डाल दो फ्री ही फ्री हो जाएगी."


दिल्ली के सीएम ने कहा - "टैक्स फ्री क्यों करा रहे हो. इतना ही शौक है तो विवेक अग्निहोत्री को बोले दो यूट्यूब पर डाल देगा. सारी पिक्चर देख लेंगे.. सारे जने देख लेंगे.. टैक्स फ्री की क्या जरूरत है."  उन्होंने कहा कि  कश्मीरी पंडित के नाम पर कोई करोड़ों कमा गया और बीजेपी को पोस्टर लगाने का काम दे दिया.


अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी विधायकों से कहा "आप हमारे साथ आओ. हम आपसे द कश्मीर जैसी झूठी पिक्चर के पोस्टर नहीं लगवाएंगे. आपसे फिल्म का प्रमोशन नहीं करवाएंगे. उन्होंने कहा कि झूठी फिल्मों के पोस्टर लगाते हुए अच्छे नहीं लगाते. शोभा नहीं देता."



आदर्श गुप्ता ने उठाए थे यह सवाल
अरविंद केजरीवाल ने यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में दी है जब बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदर्श गुप्ता ने द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग की थी.


उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री ना करने पर कहा था कि आम आदमी पार्टी की वो मानसिकता पूरी तरह उजागर हो चुकी है जो जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारों का समर्थन करती है, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवालिया निशान खड़ा करती है और भारत के गौरव पर सवाल खड़े किए जाते हैं.  


यह भी पढ़ें:


The Kashmir Files का जिक्र करते हुए महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप


Delhi News: मनीष सिसोदिया बोले- बीजेपी कर रही तिरंगा लगाने का विरोध, हम जान दे देंगे लेकिन झंडा लगाएंगे