Delhi News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सबसे भरोसेमंद साथी और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. बुधवार (1 मार्च) को जब केजरीवाल से पूछा गया कि क्या दिल्ली में अब कोई डिप्टी सीएम होगा, इस पर केजरीवाल ने कहा कि अगर इसकी आवश्यकता हुई तो हम इसे देखेंगे.


26 फरवरी को गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया


बता दें कि आप के दो मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके हैं. दिल्ली को कोरोना संकट से उबारने के लिए दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने रविवार (26 फरवरी) को गिरफ्तार किया था. वहीं, सत्येंद्र जैन को ईडी ने पिछले साल मई में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.


'बीजेपी में शामिल हो जाएं तो अभी छूट जाएंगे सिसोदिया'


दिल्ली सीएम ने कहा कि यदि मनीष सिसोदिया आज बीजेपी में शामिल हो जाएं तो हो सकता है उन्हें कल ही रिहा कर दिया जाए. उनके ऊपर लगे साले केसों को वापस ले लिया जाएगा. केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को लेकर भी यही बात कही. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन भी यदि बीजेपी में शामिल हो जाएं तो उन्हें भी जेल से कल ही रिहा कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ये भ्रष्टाचार का मामला नहीं है, बल्कि काम को रोकने और सीबीआई-ईडी को विपक्ष के पीछे लगाने के लिए ऐसा किया गया है.


सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि पार्टी घर-घर जाकर बीजेपी की कारगुजारियों को लोगों को बताएगी.  हम लोगों को बताएंगे कि कैसे पीएम नरेंद्र मोदी उसी तरह का बर्ताव करने की कोशिश कर रहे हैं जो कभी इंदिरा गांधी ने किया था. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है, लोग इससे नाराज हैं और वो इसका जवाब देंगे.


'आप को सिसोदिया और जैन पर गर्व'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पूरे देश को आप के पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर गर्व है. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों को दिल्ली में अच्छे काम को रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया है.


'AAP एक तूफान है, हम अब रुकेंगे नहीं'
आप विधायकों और पार्षदों के साथ हुई बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम केजरीवाल ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि आप एक तूफान है. हम अब रुकेंगे नहीं, हमारा समय आ गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि शराब निती मामले में सिसोदिया की गिरफ्तारी एक बहाना है.


यह भी पढ़ें: CM Kejriwal Meeting: सिसोदिया और जैन के इस्तीफ के बाद CM केजरीवाल बोले- नए मंत्रियों के साथ 80 की जगह 150 की स्पीड से होगा काम