Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy) को लेकर दिल्ली में दो दिन से जारी सियासी घमासान के बीच गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित किया. सीएम ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर कहा कि शराब घोटाला मामले में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ. ईडी को अभी तक एक भी सबूत नहीं मिले हैं. अभी तक प्रवर्तन निदेशालय एक भी सबूत पेश नहीं कर पाई है. 


उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से शराब घोटाले की चर्चा कई बार हुई. दो साल से बीजेपी की सारी एजेंसीज कई रेड मार चुकी हैं. हमारे कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. शराब घोटाला में एक भी पैसे का भ्रष्टाचार नहीं हुआ.  अगर भ्रष्टाचार वाकई हुआ तो इतने करोड़ रुपये कहां गए. सच्चाई यह है कि किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार हुआ. अगर होता तो पैसा भी मिलता. फर्जी केस में इन्होंने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को पकड़कर जेल में डाल रखा है. 



सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. अभी तक कुछ साबित नहीं हुआ. खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है. ये किसी को पकड़कर जेल में डाल दे रहे हैं. अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है. मेरी सबसे बड़ी संपत्ति ईमानदारी है. झूठे आरोप फर्जी समन भेजकर ईमानदारी पर चोट कर रहे हैं. मेरे वकीलों ने बताया कि ये समन गैर कानूनी है. 


मैं, गैर कानूनी समन का पालन नहीं करूंगा


दिल्ली के सीएम ने कहा कि ईडी का समन गैर कानूनी है. आप पूछेंगे कि ऐसा क्यों, इसका जवाब मैंने ईडी को अपने लेटर में दिया है. अपने लेटर में कुछ सवाल भी उठाए हैं, लेकिन उन्होंने उसका जवाब अभी तक नहीं दिया. इसका मतलब है, उनके पास मेरे सवालों का जवाब नहीं है. वे भी मानते हैं कि उनका नोटिस गैर कानूनी है. क्या मुझे एक गैर कानूनी समन का पालन करना चाहिए. समन सही होगा तो मैं सहयोग करूंगा. 


बीजेपी का मकसद पूछताछ है ही नहीं


इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बीजेपी का मकसद इस मामले की जांच करना नहीं है, उनका मकसद लोकसभा में मुझे प्रचार करने से रोकना है. आखिर, ठीक लोकसभा चुनाव से पहले ही समन क्यों भेजा? इस जांच को दो साल हो गए. पहले क्यों नहीं बुलाया. सीबीआई ने आठ माह पूर्व बुलाया था. मैं वहां गया और उनके सवालों का जवाब दिया. बीजेपी का मकसद पूछताछ करना नहीं है, बल्कि सीएम को गिरफ्तार कराना है. 


Delhi Liquor Policy Case LIVE: ED के समन पर बोले अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ, अभी तक नहीं मिले एक भी सबूत