Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छठ बार समन जारी कर चुकी है लेकिन वह पेश नहीं हुए. इसको लेकर सीएम केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है. सीएम केजरीवाल ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ''जो भी कानून संगत है हम जवाब दे रहे हैं. उन्होंने (ED) केस कर दिया है. उसके जो नतीजे आएंगे उसका इंतजार करना चाहिए. ईडी को कोई नया समन भेजने से पहले कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. ''


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में सबसे पहले नवंबर 2023 में समन जारी किया गया था. इसके बाद 21 दिसंबर, फिर 3 जनवरी, 17 जनवरी को फिर 2 फरवरी को समन जारी किया गया था लेकिन वह पिछले पांचों समन पर भी पेश नहीं हुए थे. हर बार आम आदमी पार्टी ने समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया था जिसके बाद आखिरकार ईडी ने कोर्ट का रुख किया था और फिर सीएम केजरीवाल 17 फरवरी को कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए थे. 






हम कोई लुकाछिपा नहीं कर रहे- प्रियंका कक्कड़
उधर, पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ''देखिए कोई लुकाछिपी नहीं है. हमने हर बार समन का जवाब भी दिया है. ईडी सीएम केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट जा चुकी है. कोर्ट में पिछली तारीख 17 फरवरी थी जिसमें वो वर्चुअली पेश हुए थे. अगली 16 मार्च है उसमें भी वह पेश होंगे. ईडी को इंतजार करना चाहिए था. ये गलत किया गया है. कानून के तहत ईडी कोर्ट जा चुकी है. कोर्ट जो कहेगा हम उसका पालन करेंगे. नया समन भेजने से पहले ईडी को इंतजार करना चाहिए.'' उधर, ईडी के समन से बार-बार बचने पर विपक्षी बीजेपी ने आरोप लगाए हैं.  बीजेपी के प्रवक्ता शहजान पूनावाला ने कहा, ''दिल्ली के सीएम न केवल भ्रष्टाचार के मामले में नंबर वन है, बल्कि वो भगोड़ा नंबर वन भी है.''


ये भी पढ़ेंFarmers Protest: टूरिस्टों के लिए फिर से खोला गया लाल किला, जानिए क्यों किया गया था बंद?