Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (23 जनवरी) को दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने रैली में विपक्षी उम्मीदवार को घुसने देने और गाड़ी पर हमला करने का दावा किया.

Continues below advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व सीएम ने लिखा, ''आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया.''

चुनाव आयोग असमर्थ- अरविंद केजरीवाल

Continues below advertisement

केजरीवाल ने कहा, ''ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है. अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है. चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है.''

अरविंद केजरीवाल का विरोध करने पहुंची बागी नेता

दरअसल, हरि नगर से AAP की बागी विधायक राजकुमारी ढिल्लों अरविंद केजरीवाल के मंच पर पहुंच गईं थी. आप ने उनका इसबार टिकट काट दिया है. इसका वो विरोध करने जनसभा में पहुंचीं थी.

विरोध की वजह से अरविंद केजरीवाल को कुछ देर के लिए भाषण रोकना पड़ा. राजकुमारी ढिल्लों ने हरि नगर से निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है. 

अरविंद केजरीवाल हरिनगर की जनसभा से जब दूसरी जगह के लिए निकल रहे थे, इस दौरान उनकी गाड़ी पर राजकुमारी ढिल्लों के समर्थकों ने नकली नोट उड़ाए.

दिल्ली में पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है.

अरविंद केजरीवाल का यूपी के सीएम पर निशाना, कहा- 'योगी जी बताएं कि...'