Delhi News: दिल्ली में शराब घोटाले (Delhi Excise Policy Case) को लेकर आप (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच सियासी जंग चरम पर है, लेकिन उनके ताजा फैसले ने इस मामले में नया सियासी क्लाइमेक्स सामने ला दिया है. कहां इस समय उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में होना चाहिए था, लेकिन वो आज पूछताछ में शामिल होने के बदले एमपी में पार्टी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित के लिए दिल्ली से निकल चुके हैं. इस बीच दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal News) पर आप​ थियेटर नाम से एक पोस्टर जारी कर उन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोल दिया है. 


वहीं, ईडी के सामने पेशी से पहले बीजेपी ने अपने पोस्ट एक्स में तंज कसते हुए दावा किया है कि सीएम केजरीवाल सहित आप के नेताओं को लाना था स्वराज, वो ले आए शराब! दिल्ली बीजेपी ने लिखा है कि आप थियेटर ने एक फिल्म बनाया है, उसका नाम शराब घोटाले के गुनहगार है. बीजेपी ने लिखा है इसे आप करप्ट थियेटर ने पेश किया है. फिल्म के डायरेक्टर अरविंद केजरीवाल हैं. प्रोड्यूसर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हैं. जबकि कहानी को संजय सिंह ने लिखा है. बीजेपी ने आप थियेटर द्वारा शराब घोटाले के गुनहगार के नाम से जारी पोस्टर में फिल्म के प्रमुख तीन पात्रों के तस्वीर भी लगाएं हैं. पोस्टर में सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की तस्वीर शामिल है. 


जांच से घबरा क्यों रहे आप नेता?


इससे पहले अपने एक पोस्ट एक्स में दिल्ली बीजेपी ने लिखा है कि विक्टिम कार्ड खेलना बंद करो और हिम्मत है तो जवाब दो. 'जांच हो जाने दो, जांच करा लो' बात बे बात बोलने वाले आज जांच से घबरा क्यों रहे हैं? हो जाने दो जांच, ताकि हो सके दूध का दूध और शराब का शराब। दूसरों से अखबार की खबरों को आधार बनाकर नैतिकता की दुहाई देकर इस्तीफा मांगने वाले केजरीवाल, इस्तीफा क्यों नहीं देते?


शराब घोटाले का किंगपिन कौन?


बीजेपी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, राजनीति में बदलाव लाने आए थे, क्या चोरी और सीनाजोरी को ही बदलाव का नाम दिया था? अगर AAP और आपके नेता इतने ही ईमानदार हैं तो देश की सर्वोच्च अदालत से भी बेल क्यों नहीं मिली? AAP की बौखलाहट बता रही है कि केजरीवाल ही शराब घोटाले के Kingpin हैं!


Arvind Kejriwal पर कपिल मिश्रा का पलटवार, कहा- 'आज CM कह रहे ED नोटिस वापस ले, कल कहेंगे SC ऑर्डर वापस ले'