Arvind Kejriwal Latest News: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अंतरिम जमानत को लेकर हो रही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच बहुत बड़ा दावा किया है. सौरभ भारद्वाज का कहना है कि शीर्ष वकील सुप्रीम कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं. इन वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सीएम किसी फाइल पर साइन नहीं करते हैं. जबकि कोई पोर्टफोलियो (मंत्रालय) न लेने के बाद भी वह कई फाइलों पर रोज साइन करते हैं. 


सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''कोई पोर्टफोलियो न लिए जाने के बाद वह कई फाइल पर रोज साइन करते हैं. वह कैबिनेट की बैठक करते हैं. सभी फाइल जो उपराज्यपाल के पास जाती है वह सीएम के माध्यम से जाती है और सीएम को उनपर साइन करना होता है. कई और भी फाइल होती हैं जो सीएम के पास हस्ताक्षर के लिए जाती हैं.''


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए  सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है जिसपर मंगलवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान ईडी ने अरविंद केजरीवाल की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उनके खिलाफ सबूत मौजूद हैं. 







अंतरिम जमानत पर सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कही यह बात
सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल के मामले में बेहद रोचक बहस देखने को मिली. इस दौरान ईडी ने कहा कि केजरीवाल पर इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिटाने और 100 करोड़ रुपये हवाला के जरिए भेजने के आरोप हैं. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से इस केस के संबंध में बनाई गई केस डायरी मांगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर 12.30 बजे के बाद सुनवाई की जाएगी. दिल्ली के सीएम चुनाव के वक्त जेल में हैं.


सॉलिसीटर जनरल ने कोर्ट में दी यह दलील
इस पर सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सबसे पहले अक्टूबर में समन दिया गया था, अगर वह समय पर आ जाते तो यह नौबत आती. सॉलिसीटर जनरल से साथ ही कहा कि अगर कोई किसान जेल में है तो फसल के समय में उसे बेल क्यों नहीं दी जाती. सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि चुनाव प्रचार लग्जरी है. फसल के लिए काम करना किसान की आजीविका है.


ये भी पढ़ें- Delhi Politics: क्या दिल्ली में BJP नेताओं की बढ़ेंगी मुश्किलें? कांग्रेस ने की पुलिस कमिश्नर से शिकायत, जानें मामला