Arvind Kejriwal ED Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख किया है. इस पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. दिल्ली बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष  वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने कहा कि ''महंगे-महंगे वकीलों पर करोड़ों रुपये खर्च करके अरविंद केजरीवाल माहौल तो बना सकते हैं लेकिन सच्चाई नहीं बदल सकते. सच्चाई ये है कि अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में चोरी की है.''


उधर, दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. उनके वकील चीफ जस्टिस से जल्द सुनवाई का अनुरोध करेंगे. मंगलवार को हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही ठहराया था. कोर्ट ने कहा था कि ईडी के पास गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं. हाई कोर्ट के फैसले के बाद आप ने घोषणा की थी कि वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.


अब राऊज एवेन्यू कोर्ट से मिला झटका
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया था कि जिन दलीलों के आधार पर हाई कोर्ट ने संजय सिंह को जमानत देने से इनकार कर दिया था, उन्हीं दलीलों पर सुप्रीम कोर्ट ने बेल दे दी. उन्होंने यह भरोसा जताया कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलेगी. उधर, अरविंद केजरीवाल को एक अन्य मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से झटका लगा है. उन्होंने वकीलों से हफ्ते में पांच बार मुलाकात की अपील करती हुई याचिका दायर की थी. जिस मांग को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पिछले महीने 21 तारीख को ईडी ने गिरफ्तार किया था. उन्हें ईडी ने दो बार रिमांड में लेकर पूछताछ की थी. हालांकि 1 अप्रैल को हुई सुनवाई में उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. फिलहाल वह तिहाड़ जेल में हिरासत की अवधि काट रहे हैं. कोर्ट ने उन्हें वकीलों और परिवार से मिलने की इजाजत दी है. 


ये भी पढ़ें- सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका, इस मामले में नहीं मिली राहत