Arvind Kejriwal Interim Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच हलचल काफी तेज हो गई है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, आतिशी और सौरभ भारद्वाज समेत कई नेता शामिल हुए. आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अंतरिम बेल देकर एक उजाले की उम्मीद जगाई है. आज पूरा देश खुश है.


मंत्री गोपाल राय ने इसे सत्य की जीत बताया है. उन्होंने कहा, ''ये सत्य की जीत हुई है लोगों में उम्मीद की किरण बंधी है. सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देना चाहता हूं.'' 


वोट की ताकत से देश को बचाना होगा- आतिशी


वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने भी कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, ''कोर्ट के फ़ैसले से सत्य की जीत हुई है . लोकतंत्र और संविधान की जीत हुई है. लोकतंत्र पर जब-जब ख़तरा आया है तब सुप्रीम कोर्ट इसे बचाने के लिये सामने आया है. इस देश में तानाशाही की सरकार है. एक सरकार जो लोकतंत्र को ख़त्म करने की कोशिश कर रही है. इस सरकार से लड़ाई जारी है. देश को बचाने का ये आख़िरी मौक़ा है. वोट की ताकत से देश को बचाना होगा''.


'बड़े मकसद के लिए CM केजरीवाल जेल से बाहर आ रहे'


इसके साथ ही दिल्ली सरकार में मंत्री सौरव भारद्वाज ने भी सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि 40 दिन में अंतरिम बेल होना एक चमत्कार जैसा है. ये ईश्वर का इशारा है. ये बजरंग बली का आशीर्वाद है. इसका बड़ा मक़सद है. एक बड़े मकसद के लिए सीएम केजरीवाल जेल से बाहर आ रहे हैं. इसका असर आपको जल्द देखने को मिलेगा.''


सीएम केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत


बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति के मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार (10 मई) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है. अदालत ने ये भी कहा है कि 2 जून को उन्हें आत्मसमर्पण करना होगा.


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal News: सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर संजय सिंह की पहली प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात