Alcohol Ban In Delhi: दिल्ली सरकार ने अप्रैल से लेकर जून माह के दौरान लोकसभा चुनाव और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ड्राई डे की सूची जारी कर दी है. तीन महीने में कुल पांच दिन ड्राई डे रहेगा. ड्राई डे के दिन शराब के शौकीन दिल्ली में शराब की दुकानों से इसे खरीद नहीं पाएंगे. इन पांच दिनों में से तीन दिन ड्राई डे अप्रैल महीने में है. जबकि मई और जून में एक-एक दिन ड्राई डे है. 


दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने आगामी तीन महीनों के लिए ड्राई डे की सूची जारी की है. आबकारी विभाग ड्राई डे की सूची के मुताबिक 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को राम नवमी, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 17 जून को बकरीद के अवसर पर दिल्ली में ड्राई डे रहेगा. दिल्ली में ड्राई डे के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगीं.






24 से 26 अप्रैल की शाम तक नहीं खुलेंगी दुकानें


 दिल्ली से जुड़े उत्तर प्रदेश के हिस्सों में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग के यह आदेश जारी किया है. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों के मतदान छठे चरण यानी 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक दिल्ली में ड्राई डे रहेगा और शराब दुकानें बंद रहेंगी.


तीन महीने में जारी होती है लिस्ट 


बता दें कि दिल्ली सरकार हर तीन महीने में ड्राई डे की सूची जारी करती है. दिल्ली आबकारी आयुक्त को देश की महान हस्तियों के धार्मिक त्योहारों जैसे मौकों पर ड्राई डे दिनों को अधिसूचित करने का अधिकार है. आबकारी विभाग द्वारा घोषित ड्राई डे को शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक होता है. इसके बावजूद कोई शराब की दुकानें खुलना गैर कानूनी माना जाता है. ऐसा करने पर दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. 


Delhi High Court: 'सहमति से यौन संबंध बनाने के बाद सबूतों के बिना रेप का आरोप गलत' FIR रद्द