Arvind Kejriwal: दिल्ली के नांगलोई इलाके में अरविंद केजरीवाल के काफिले को घेरा गया. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए हैं. दिल्ली के मंत्री रघुवेंद्र शौकीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि BJP के गुंडों ने नांगलोई के इलाके को घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल पर हमले की तैयारी कर रही है.

रघुवेंद्र शौकीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''आज केजरीवाल जी नांगलोई जाट में एक अपराध पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे. पूरे इलाक़े को बीजेपी के गुंडो ने घेर लिया है और पुलिस तमाशा देख रही है. केजरीवाल जी को अगर आज कुछ हो गया तो दिल्ली पुलिस और अमित शाह जी ही जिम्मेदार होंगे.

दिल्ली पुलिस एक्शन लेने की बजाय तमाशा देख रही- AAP

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ''गैंगस्टर परस्त BJP की गुंडागर्दी का एक और नमूना. आज अरविंद केजरीवाल जी BJP की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था से पीड़ित एक परिवार से मिलने नांगलोई जाट जा रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने वहां अपने गुंडे तैनात कर दिये हैं. हमेशा की तरह आज भी BJP की दिल्ली पुलिस कोई एक्शन लेने की बजाय सिर्फ़ तमाशा देख रही है. केजरीवाल जी को अगर कुछ हो गया तो अमित शाह और दिल्ली पुलिस इसके ज़िम्मेदार होंगे.''

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव के नजदीक आते ही अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के कई दूसरे नेता दिल्ली सरकार के कामों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और लगातार उन्हें यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरीके से आम आदमी पार्टी कई परेशानियों के बावजूद जनता के लिए काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:

कैलाश गहलोत ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, कुछ दिन पहले ही छोड़ी है AAP