Delhi Assembly Election Result: दिल्ली में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. राजधानी के 11 जिलों में 19 केंद्रों में मतगणना चल रही है. मतगणना के पहले रुझान में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी पिछड़ती दिख रही है, जबकि बीजेपी आगे है. बीजेपी इस समय 42 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे है. इसके अलावा कांग्रेस 2 सीट पर आगे चल रही है. यह अभी सिर्फ आधे घंटे का शुरुआती रुझान और अभी पोस्टल बैलेट की ही गिनती हो रही है.
काउंटिंग को लेकर केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रत्येक केंद्र का प्रभार एडीसीपी को दिया गया है. 19 केंद्रों पर सीएपीएफ की 38 कंपनियां तैनात हैं जबकि जिला निर्वाचन अधिकारियों और प्रत्याशियों के साथ स्थानीय पुलिस समन्वय कर रही है.
दिल्ली में इस बार 60.42 फीसदी मतदान हुआ जो कि 2020 से कम है. राजधानी में कुल मतदाताओं की संख्या 1.56 करोड़ है जिनके लिए 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए थे. राजनीतिक दलों की ओऱ से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा लेकिन 5 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ.
हॉट सीटों पर कितना हुआ मतदान?
राजधानी दिल्ली की 70 में से 10 सीटें जो बेहद अहम मानी जा रही हैं वहां मतदाताओं में बहुत उत्साह नजर नहीं आया. अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर 56.41 प्रतिशत, सीएम आतिशी की कालकाजी सीट पर 54.59 प्रतिशत और पटपड़गंज सीट पर 60.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. मनीष सिसोदिया की जंगपुरा सीट पर 57.42 फीसदी वोटिंग हुई है. सौरभ भारद्वाज की ग्रेटर कैलाश सीट पर 54.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.
आप के लिए इन सीटों पर जीतना जरूरी
कपिल मिश्रा की सीट करावल नगर में 64.44 फीसदी, मोहन सिंह बिष्ट की मुस्तफाबाद सीट पर 69 प्रतिशत, अमानतुल्लाह खान की सीट ओखला में 54.90 प्रतिशत मतदान हुआ है. सत्येंद्र जैन की शकूर बस्ती सीट पर 63.56 फीसदी वोटिंग हुई जबकि नजफगढ़ में 64.14 प्रतिशत वोटिंग हुई है. आप के लिए नई दिल्ली, जंगपुरा, ग्रेटर कैलाश, शकूर बस्ती और कालकाजी सीट जीतना प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है क्योंकि इन सीटों से इसके बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- तैश में आकर छोटे भाई पर चलाई गोली, अस्पताल में भर्ती कराकर बड़ा भाई फरार, इलाज के दौरान मौत