Arvind Kejriwal on AAP-Congress Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एक दूसरे के साथ लड़ने का फैसला किया है. रणनीति तय करते हुए दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों का बंटवारा भी हो गया है. इसमें चार पर आप तो तीन पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसी बीच जीत का दावा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली की सातों सीट इंडिया गठबंधन जीतेगा. हम दिल्लीवालों के विकास और तरक़्क़ी के लिए काम करते हैं, बीजेपी वाले दिल्ली को बर्बाद करने में लगे हैं, दिल्लीवालों को दुःखी करने में लगे रहते हैं. मारने वाले से राहत देने वाला बड़ा होता है.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दिल्ली में ऐसे स्कूल बनाना चाहते हैं जिन्हें पूरी दुनिया याद करे लेकिन बीजेपी ने इन स्कूलों का निर्माण रोकने की कोशिश की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले नहीं चाहते कि गरीब को बच्चों को वो शिक्षा मिले जो इनके बच्चों को मिलती है. बीजेपी वालों ने गरीबों के अस्पताल रोकने की कोशिश की. बीजेपी ने और दिल्ली के एलजी ने यहां के लोगों को दुखी किया.






जानकारी के लिए बता दें कि आप और कांग्रेस में गठबंधन का एलान शनिवार 25 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया गया. दोनों दलों ने सहमति से यह फैसला लिया है कि आम आदमी पार्टी दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और नयी दिल्ली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी.


ह भी पढ़ें: DJB Water Bill: दिल्ली में पार्टी दफ्तर के बाहर आप कार्यकर्ताओं का बीजेपी के खिलाफ प्रोटेस्ट, 18 लाख लोग नहीं...