Delhi News: दिल्ली में आप संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पदयात्रा के दौरान उनपर तरल पदार्थ फेंका गया. इस पर आम आदमी पार्टी विपक्षी बीजेपी पर हमलावर है. आप का आरोप है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमला करवाया है. आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अमित शाह की जिम्मेदारी अपराध रोकना होना चाहिए ना कि अरविंद केजरीवाल को रोकना.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल बार-बार दिल्ली की चरमराई कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे थे. उसको दुरुस्त करने की जगह अमित शाह ने फिर से हमला करवाया है. यह कोई पहला हमला नहीं है. पहले भी एक सांसद भीड़ लेकर आए और अरविंद केजरीवाल जी के घर पर हमला करवाया. हाल ही में नांगलोई में अरविंद केजरीवाल पीड़ित परिवार से मिलकर निकल रहे थे तो भाजपा के नेताओं ने अटैक करवाया.''

अपराध रोकने की जगह केजरीवाल को रोक रहे- प्रियंका

प्रियंका ने आगे कहा, '' कल भी भाजपा नेता ने अरविंद केजरीवाल के ऊपर पदार्थ फेंका और अमित शाह ने इन्वेस्टिगेशन की रिपोर्ट 15 मिनट में रिलीज करा दी. भाजपा को समझना चाहिए कि उनको अपराध रोकना है. अमित शाह जी को अपराध रोकना चाहिए ना कि अरविंद केजरीवाल जी को. अखबारों में रंगदारी की खबरें भरी पड़ी हुई हैं रेप की खबरें भरी पड़ी हुई हैं. उसको रोकने की जगह अरविंद केजरीवाल पर हमले करवा रहे हैं.''

बता दें कि तरल पदार्थ फेंकने वाले व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया था. हालांकि इससे आप का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर जिस तरह से हमला हुआ है वह बहुत ही निंदनीय है. उन्होंने यहां तक दावा किया कि पहले भी जो हमले हुए थे उसमें बीजेपी के लोग शामिल थे.

य़े भी पढ़ें- Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर BJP निकालेगी परिवर्तन यात्रा, पार्टी के बड़े नेता होंगे शामिल