Arvind Kejriwal Attack On Amit Shah: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर रविवार (1 दिसंबर) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कराकर अमित शाह ने दिल्ली वालों को संदेश दिया है कि अगर गैंगस्टर के खिलाफ आवाज उठाओगे तो जेल जाओगे. साथ ही गैंगस्टर को संदेश दिया है कि हम तुम्हारी सुरक्षा करेंगे. तुम चिंता मत करना है, मैं गृह मंत्रालय में बैठा हूं. 

Continues below advertisement

उन्होंने कहा, ''विधायक नरेश बाल्यान खुद गैंगस्टर कपिल सांगवान की धमकियों से पीड़ित हैं. नरेश बाल्यान ने गैंगस्टर कपिल सांगवान के खिलाफ दर्जनों शिकायत दिल्ली पुलिस से कर रखी है. इसी कारण अमित शाह ने उन्हें गिरफ्तार कराया. जबकि मैंने बढ़ते अपराध पर आवाज उठाई तो अमित शाह और बीजेपी ने मुझ पर हमला करा दिया. उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह में हिम्मत है तो गैंगस्टर्स को गिरफ्तार करके दिखाएं और दिल्ली में अपराध रोककर दिखाएं.''

दिल्ली की कानून व्यवस्था लगातार बदतर हो रही- अरविंद केजरीवाल

Continues below advertisement

AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''पिछले कई दिनों से मैं दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रहा हूं. खासकर दो-तीन सालों से दिल्ली की कानून व्यवस्था लगातार बद से से बदतर होती जा रही है. मैं दिल्ली का एक नागरिक हूं. दिल्ली का मुख्यमंत्री रह चुका हूं. लोगों के बीच जाता हूं, उनसे मिलता हूं. दिल्ली के लोग कानून व्यवस्था को लेकर बेहद चिंतित हैं. दिल्ली के लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं.''

गैंगस्टर ने दिल्ली के अंदर कब्जा किया- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम ने आगे कहा, ''लोगों को पता नहीं, कब किसके साथ क्या हो जाएगा? मैं पिछले काफी दिनों तक कुछ नहीं बोला. मुझे लगा कि स्थिति सुधर जाएगी. कानून व्यवस्था ऐसा मुद्दा नहीं है, जिस पर राजनीति होनी चाहिए. लेकिन जब दिल्ली के अंदर खुलेआम गोलियां चलने लगी हैं, ऐसा लगता है कि गैंगस्टर ने दिल्ली के अंदर कब्ज़ा कर रखा है. तब मुझसे चुप नहीं रहा गया और मैं दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने शुरु किए.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मैं पिछले दिनों नांगलोई गया. नांगलोई में एक दुकान के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आए और उन्होंने दुकान पर धुआंधार गोलियां चलाईं. मैं नांगलोई गया तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रास्ते में रोक दिया. मुझे जाने नहीं दिया गया. पता नहीं क्यों? पूरी दिल्ली के अंदर आज बिजनेसमैन डर के माहौल में जी रहा है.'' 

उन्होंने ये भी कहा, ''सभी जानते हैं कि दिल्ली की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी यह काम दिल्ली की चुनी हुई आम आदमी पार्टी की सरकार के पास है, लेकिन दिल्ली की सुरक्षा, दिल्ली की कानून व्यवस्था, दिल्ली के लोगों का सुरक्षा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सीधे अधीन आती है. मुझे उम्मीद थी कि मेरे मुद्दे उठाने पर अमित शाह जी कुछ कार्रवाई करेंगे. अमित शाह जी बलात्कारियों को पकड़ेंगे, गैंगस्टर को पकड़ेंगे, पुलिस को बोलेंगे कि इस तरह की घटनाएं अब नहीं होनी चाहिए.'' 

मेरे ऊपर हमला करवा दिया गया- अरविंद केजरीवाल

आप संयोजक ने आगे कहा, ''मुझे लगा था कि अमित शाह जी ठोस कदम उठाएंगे, जिससे दिल्लीवासियों को कुछ सुकून मिलेगा. लेकिन हमने देखा कि शनिवार को मेरे ऊपर हमला करवा दिया गया. मैं ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा में जा रहा था. मेरे ऊपर लिक्विड फेंका गया. वह लिक्विड हार्मलेस था, लेकिन वह हार्मफुल भी हो सकता था.''

'विधायक को गिरफ्तार करने से क्या व्यापारी सुरक्षित हो जाएंगे'

उन्होंने सवाल करते हुए कहा, ''दिल्ली के अंदर जो मर्डर कर रहे हैं, बलात्कार कर रहे हैं, अपराधी घूम रहे हैं, उनको गिरफ्तार कीजिए. मेरे ऊपर हमला करवाने और मेरे विधायक को गिरफ्तार करने से क्या दिल्ली की महिलाएं सुरक्षित हो जाएंगी, मेरे ऊपर हमला करवाने और विधायक को गिरफ्तार करने से क्या दिल्ली के व्यापारी सुरक्षित हो जाएंगे, क्या दिल्ली के नागरिक और सीनियर सिटीजन सुरक्षित हो जाएंगे. अब दिल्ली की जनता अमित शाह जी से ठोस कदम उठाने की उम्मीद कर रही है.''

ये भी पढ़ें: 'ऐसा हो सकता है कि अरविंद केजरीवाल खुद पर गोली...', BJP सांसद मनोज तिवारी का दावा