Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक्साइज पॉलिसी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है. भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जमा हुए हैं.
AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. वहीं, दिल्ली में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. दिल्ली पुलिस ने ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है.
सीएम आवास के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का दिल्ली सीएम आवास के बाहर जमावड़ा लगा हुआ है. कार्यकर्ताओं ने केंद्र और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
सीएम केजरीवाल के घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. बता दें कि गुरुवार (21 मार्च) को गिरफ्तारी से पहले ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचकर उनसे करीब 2 घंटे तक पूछताछ की थी. लगातार 9 समन देने के बाद भी जब अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए तो ईडी की टीम गुरुवार को 10वां समन लेकर उनके घर पहुंची थी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
आतिशी ने गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की
दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केंद्र और बीजेपी के रवैये को लेकर कड़ी निंदा की है. गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने साफ किया है कि अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. वो इस्तीफा नहीं देंगे. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सीएम थे और अभी हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार हैं.